Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SSC Stenographer Recruitment 2025: एसएससी ने निकाली स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, यहां देखें एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

SSC Stenographer Recruitment 2025: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने ग्रुप सी और डी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं तो एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम और सिलेबस देखें।

2 min read
Google source verification
SSC Stenographer Recruitment 2025

SSC Stenographer Recruitment 2025: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने ग्रुप सी और डी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं तो एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम और सिलेबस आदि को जानकर तैयारी शुरू करें। SSC की इस भर्ती के तहत कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और स्किल बेस्ड टेस्ट से गुजरना होगा।

परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम (SSC Stenographer Exam Pattern and Marking Scheme)

CBT परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। हर सही सवाल के लिए एक अंक मिलेगा और गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटो की होगी और यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी। हालांकि, इंग्लिश सेक्शन सिर्फ इंग्लिश में ही लिया जाएगा।

इन मुख्य विषयों से सवाल पूछे जाएंगे-

  • जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग
  • जनरल अवेयरनेस
  • इंग्लिश लैंग्वेज एंड क्रॉम्प्रिहेंशन

यह भी पढ़ें- Career Courses: घर बैठे करनी है कमाई, सीखें ये 4 शॉर्ट टर्म कोर्सेज

कैसे होगा चयन (SSC Stenographer Selection Process)

स्टेनोग्राफर की इस भर्तीके तहत पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट लिया जाएगा। इस टेस्ट में सफलता मिलने के बाद कैंडिडेट्स को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। स्किल टेस्ट में कैंडिडेट्स को डिक्टेशन सुनकर उसे ट्रांसक्राइब करने के लिए दिया जाएगा। स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ के लिए डिक्टेशन स्पीड 100 शब्द प्रति मिनट और ग्रेड ‘D’ के लिए 80 शब्द प्रति मिनट रखी गई है। ट्रांसक्रिप्शन के लिए समय भाषा और श्रेणी के अनुसार तय है, जैसे ग्रेड ‘C’ के लिए अंग्रेजी में 40 मिनट और हिंदी में 55 मिनट, जबकि ग्रेड ‘D’ के लिए अंग्रेजी में 50 मिनट और हिंदी में 65 मिनट का समय मिलेगा। स्किल टेस्ट क्वालिफाइंग एग्जाम है यानी कि सेलेक्शन के लिए इसे पास करना जरूरी है, इसका मार्क्स एड नहीं होगा।

स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा का सिलेबस (SSC Stenographer Exam Syllabus)

कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए सिलेबस की बात करें तो रीजनिंग सेक्शन में एनालॉजी, कोडिंग-डिकोडिंग, पजल, दिशा-ज्ञान, रक्त संबंध, वर्बल और नॉन-वर्बल रीजनिंग जैसे विषय शामिल हैं। जनरल अवेयरनेस में करेंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, भारतीय संविधान, विज्ञान और आर्थिक परिप्रेक्ष्य की समझ परखने वालेप्रश्न पूछे जाएंगे। इंग्लिश सेक्शन में रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, एरर स्पॉटिंग, एक्टि व-पैसिव वॉइस, वाक्य सुधार, फ्रेज रिप्लेसमेंट, और डाइरेक्ट-इनडाइरेक्ट स्पीच जैसे टॉपिक शामिल हैं।