18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CA Exam के लिए दसवीं में ही करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

नई प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रेशन 10वीं के बाद ही हो जाएगी, जिसके चलते स्टूडेंट्स मई में CA Exam दे सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Jul 10, 2020

ICAI

ICAI, government job, Sarkari Naukri, rojgar samachar, rojgar,sarkari job, ICAI Website For CA Jobs, CA Jobs,ICAI Website, CA Jobs in India, CA Jobs Website, Website for CA Jobs, ICAI, institute of chartered accountant, education news in hindi, education

CA बनने का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स अब दसवीं क्लास के बाद ही कॅरियर का गोल डिसाइड कर सकेंगे। लेकिन एग्जाम में अपीयर 12वीं के बाद ही हो सकेंगे। द इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया आईसीएआई ने स्टूडेंट्स को राहत देते हुए 12वीं क्लास की जगह दसवीं पास करने के बाद सीए के प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन की परमिशन दे दी है। सीए इंस्टिट्यूट ने इसका मसौदा तैयार किया है जल्दी ही इसको लेकर गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी।

स्टूडेंट्स को 12वीं पास करने के बाद सीए के एग्जाम का नवंबर तक वेट नहीं करना पड़ेगा, बल्कि बोर्ड एग्जाम खत्म होने पर वह मई में ही सीए फाउंडेशन का एग्जाम दे पाएंगे। इससे उनके छह महीने बच जाएंगे। हालांकि 12वीं क्लास में पास होना जरूरी है। आइसीएआई ने यह निर्णय स्टूडेंट्स के दूसरी स्ट्रीम में डिस्ट्रेक्ट होने के कारण लिया है। पहले सीए एग्जाम के रजिस्ट्रेशन के लिए 12वीं का एडमिट कार्ड जरूरी होता था। एग्जाम के लिए समय पर रजिस्ट्रेशन करवाने के बावजूद नवंबर तक इंतजार करना पड़ता था। ऐसे में छह महीने वेस्ट होते थे। इसके चलते कई स्टूडेंट्स दूसरे कोर्स की तरफ चले जाते थे।

स्टूडेंट्स के डिस्ट्रेक्शन को रोकने के लिए आइसीएआई की ओर से यह कदम उठाया गया। दसवीं में रजिस्ट्रेशन करवाने के चलते जो एग्जाम पहले नंबर में देने पड़ते थे, वह अब स्टूडेंट्स मई में दे सकते हैं। इससे उनके छह महीने की बचत होगी। CA Exam में अपीयर होने के लिए दसवीं और 12वीं क्लास में पास होना अनिवार्य है। उसके बाद ही वे एग्जाम में अपीयर हो सकते हैं। पहले से गोल क्लियर होने से स्टूडेंट्स बेहतर तैयारी कर सकेंगे।