18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Success Story: IIT मद्रास से पढ़ाई करने वाला ये शख्स कौन है? नारायण और सुधा मूर्ति से भी ज्यादा है कमाई 

Success Story: हुरुन इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गोपालकृष्णन अमीरी के मामले में नारायण मूर्ति से भी आगे निकल गए हैं। उनकी नेटवर्थ 38,500 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने इंफोसिस के सीईओ और एमडी के रूप में 2007 से 2011 तक अपनी सेवाएं दी।

2 min read
Google source verification
Success Story

Success Story: हुरुन इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति बेंगलुरु के सबसे रईस शख्सियतों में से एक हैं। नारायण मूर्ति की नेट वर्थ (Net Worth) 36,600 करोड़ रुपये है। लेकिन क्या आप जानते हैं इंफोसिस के एक और को-फाउंडर नारायण मूर्ति से भी ज्यादा अमीर हैं। हम बात कर रहे हैं सेनापति ‘क्रिस’ गोपालकृष्णन की, जिनकी नेट वर्थ 38,500 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

2014 तक इंफोसिस के चेयरमैन रहे (Infosys Co Founder)

हुरुन इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गोपालकृष्णन अमीरी के मामले में नारायण मूर्ति से भी आगे निकल गए हैं। उनकी नेटवर्थ 38,500 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने इंफोसिस के सीईओ और एमडी के रूप में 2007 से 2011 तक अपनी सेवाएं दी। वहीं वर्ष 2011 में वे इंफोसिस (Infosys) के चेयरमैन बनाए गए। इस पद पर वे 2014 तक रहे।

ये भी पढे़ं- Private Jobs की अजब-गजब शर्तें! यहां नौकरी पाने के लिए कमर की परफेक्ट साइज है जरूरी

पद्म भूषण से सम्मानित किया गया (Success Story)

गोपालकृष्णन का जन्म 5 अप्रैल 1955 को तिरुवनंतपुरम, केरल में हुआ था। उन्होंनेआईआईटी मद्रास(IIT Madras) से फिजिक्स एंड कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। उन्हें 2011 में भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। उनकी उम्र 69 साल बताई जाती है और वे वर्तमान में एक्सिलर वेंचर्स के चेयरमैन हैं। यह कंपनी स्टार्टअप्स को फंड करती हैं। गुडहोम, कागज और एनकैश में इसका निवेश है। एस गोपालकृष्णन ने अपनी पत्नी सुधा गोपालकृष्णन के साथ मिलकर प्रतीक्षा ट्रस्ट की स्थापना की थी जो ब्रेन रिसर्च पर काम करने वाली एक चैरिटी आधारित संस्था है।

वर्तमान में इन पदों पर दे रहे हैं अपनी सेवा 

वह आईआईटी मद्रास (IIT Madras) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में शामिल हैं। साथ ही IIT बेंगलुरु के चैयरमैन हैं। गोपालकृष्णन चेन्नई मैथमेटिकल इंस्टीट्यूट के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में शामिल हैं। वह आईआईएम बेंगलुरु के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में शामिल हैं।