9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Success Story: पति को बड़े अधिकारियों को सैल्यूट करते देख पत्नी बन गई IPS, महिला अफसर की अनोखी कहानी सुन आप भी हो जाएंगे दंग

Success Story of IPS N Ambika: एन अंबिका की शादी सिर्फ 14 साल की उम्र में हो गई थी। लेकिन इसके बाद भी घर-गृहस्ती और बच्चों की जिम्मेदारी संभालते हुए उन्होंने अपने IPS बनने के सपना को पूरा किया।

2 min read
Google source verification
Success Story of IPS N Ambika

Success Story of IPS N Ambika: कई लोग होते है जो थोड़ी सी परेशानी आने से हार मान लेते हैं और प्रयास करना छोड़ देते हैं। लेकिन जीत उनकी ही होती है जो कठिन से कठिन समय में हार नहीं मानते और मेहनत करना नहीं छोड़ते हैं। ये कथन तमिलनाडु की रहने वाले महिला आईपीएस एन अंबिका (N. Ambika) पर बिल्कुल फिट बैठती है। एन अंबिका की शादी सिर्फ 14 साल की उम्र में हो गई थी। लेकिन इसके बाद भी घर-गृहस्ती और बच्चों की जिम्मेदारी संभालते हुए उन्होंने अपने IPS बनने के सपना को पूरा किया।

18 साल में बन गईं दो बच्चों की मां 

एन अंबिका तमिलनाडु की रहने वाली हैं। 14 साल में उनके घर वालों ने उनकी शादी कर दी थी। उनके पति पुलिस में कॉन्स्टेबल की नौकरी करते थे। शादी के दो साल बाद ही अंबिका ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया और सिर्फ 18 साल में वे दो बच्चों की मां बन गईं। लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और भी प्लान किया था। 

यह भी पढ़ें- किसने कहा शादी के बाद खत्म हो जाता है करियर? 3 बच्चों की मां Deepa Bhati शादी के 18 साल बाद बनीं PCS अफसर

इस तरह आया IPS बनने का ख्याल

IPS N Ambikaअक्सर अपने पति के साथ गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस जैसे कार्यक्रम में जाया करती थीं। ऐसे ही एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने देखा कि आईएएस और आईपीएस अधिकारी को कितना सम्मान मिलता है। फिर उन्होंने ठान लिया कि वे UPSC CSE परीक्षा क्रैक करेंगी। उनके पति ने अंबिका के इस सपने को पूरा करने में पूरा सहयोग किया।

यह भी पढ़ें- एक साथ दो जिम्मेदारी!…कैसी है Tina Dabi की नई पोस्टिंग, जानिए

चौथे प्रयास में मिली सफलता (Success Story Of IPS)

लेकिन अंबिका की राह इतनी आसान नहीं थी। पढ़ाई छोड़े काफी वक्त हो गया था। उन्होंने सिर्फ 10वीं तक की पढ़ाई की थी। ऐसे में सबसे पहले उन्होंने बेसिक डिग्री हासिल की। ग्रेजुएशन करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की। कोचिंग के लिए वे चेन्नई शिफ्ट हो गईं। यहां उन्होंने जी तोड़ मेहनत की और 2008 में अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर लिया। उन्होंने 287वीं रैंक के साथ IPS सेवा हासिल की। उन्हें महाराष्ट्र कैडर मिला था।