14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tarvinder Singh Marwah: मनीष सिसोदिया को हराने वाले तरविंदर सिंह मारवाह, DU के इस कॉलेज से की है पढ़ाई

Tarvinder Singh Marwah Education: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग हो रही है। मनीष सिसोदिया को बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह (Tarvinder Singh Marwah) ने 600 से अधिक वोटों से हराया है। आइए, जानते हैं तरविंदर सिंह ने कहां तक पढ़ाई की है। 

less than 1 minute read
Google source verification
Tarvinder Singh Marwah

Tarvinder Singh Marwah Education: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग हो रही है। जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं। मनीष सिसोदिया को बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह (Tarvinder Singh Marwah) ने 600 से अधिक वोटों से हराया है। आइए, जानते हैं तरविंदर सिंह ने कहां तक पढ़ाई की है।

यह भी पढ़ें- डॉक्टर बनने की राह हुई और भी मुश्किल, अब JEE की तरह NEET परीक्षा में भी होंगे लिमिटेड अटेंप्ट

दिल्ली के इस कॉलेज से की है पढ़ाई (Tarvinder Singh Marwah Education)

तरविंदर सिंह मारवाह को भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) में जंगपुरा सीट से उतारा था। उन्होंने 600 से अधिक वोटों के साथ जीत हासिल की है। तरविंदर सिंह मारवाह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के PGDAV कॉलेज से पढ़ाई की है। उन्होंने 1979 में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी। मिली जानकारी के अनुसार, मारवाह कॉलेज के दिनों से ही राजनीति में सक्रिय थे। DAV कॉलेज में छात्रसंघ के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। 1976 से वे कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। 

यहां देखें दिल्ली चुनाव से जुड़े लाइव अपडेट्स

दिल्ली विधासभा चुनाव 2025 लाइव अपडेट

जंगपुरा से तीन बार जीत चुके हैं (Jangpura Result)

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तरविंदर सिंह मारवाह जंगपुरा (Jangpura Result) के पुराने नेता हैं। वे तीन बार इस सीट से जीत चुके हैं। 2022 में भाजपा में शामिल होने से पहले मारवाह कांग्रेस में थे। मारवाह की गिनती दिल्ली के बड़े सिख नेताओंं में होती है। चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार, तरविंदर सिंह के खिलाफ कोई भी केस नहीं है। वहीं उनके पास कुल नगद 4,62, 941 लाख रुपये है और उनकी पत्नी के पास 112455 लाख रुपये हैं।