28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Territorial Army Officer Admit Card 2025 जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Territorial Army Officer Admit Card 2025 अब आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड indianarmy.nic.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 20 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jul 17, 2025

Territorial Army Officer Admit Card 2025

Territorial Army Officer Admit Card 2025 (Image Source: Gemini)

Territorial Army Officer Admit Card 2025: भारतीय सेना ने टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, अब वे अब आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 20 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 19 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Territorial Army Officer Admit Card 2025 कब हुआ जारी?

भारतीय सेना ने 17 जुलाई 2025 को टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक रूप से जारी किया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें ताकि अंतिम समय में किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके।

परीक्षा की मुख्य जानकारी

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 19 पदों को भरा जाएगा जिनमें से 18 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 1 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। परीक्षा दो घंटे की होगी और इसमें कुल 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र में रीजनिंग, गणित, सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी जैसे विषय शामिल होंगे।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में किया जाएगा।

लिखित परीक्षा

इंटरव्यू

डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

मेडिकल परीक्षण

Territorial Army Officer Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड

टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

सबसे पहले indianarmy.nic.in वेबसाइट पर जाएं।

होम पेज पर 'Officer Entry Admit Card' लिंक पर क्लिक करें।

अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

लॉगिन करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

परीक्षा वाले दिन क्या रखें ध्यान?

उम्मीदवार अपने साथ एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो आईडी प्रूफ जरूर लेकर जाएं।

परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचने की कोशिश करें।

किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साथ लाना मना है।