
UGC NET Exam Postponed: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित कर दिया है। एनटीए ने ये घोषणा की है कि धवार (15 जनवरी 2025) को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा पोंगल और मकर संक्रांति त्योहारों के कारण स्थगित कर दी गई है।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री गोवी चेझियान ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर अपील की थी कि 14-16 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं को पोंगल के कारण री-शेड्यूल किया जाए। उन्होंने पत्र में लिखा था, “एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 3 से 16 जनवरी 2025 तक निर्धारित की है। हालांकि पोंगल 14 जनवरी को है, इसके बाद 15 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस (मट्टू पोंगल) होता है और 16 जनवरी को किसान दिवस (उझावर थिरुनल या कनुम पोंगल)।”
एनटीए ने परीक्षा स्थगित करने को लेकर नोटिस जारी कर छात्रों को सूचित किया। एनटीए ने कहा कि 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा पोंगल और मकर संक्रांति जैसे त्यौहारों के कारण स्थगित (UGC NET Exam Postponed) कर दी गई है। हालांकि, अभी परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। साथ ही एनटीए ने बताया कि 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएगी।
एनटीए ने हाल ही में 15 और 16 जनवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया था। हालांकि, अब परीक्षा स्थगित कर दी गई है। 16 जनवरी की परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, ugcnet.nta.ac.in
यूजीसी नेट 2024 परीक्षा दो शिफ्ट में 85 विषयों के लिए देशभर के आयोजित की जा रही है। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जा रही है।
Updated on:
14 Jan 2025 10:13 am
Published on:
14 Jan 2025 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
