18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UGC NET June 2025: जल्द जारी होगी आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट, ऐसे लगाएं स्कोर का अनुमान

UGC NET June 2025 परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही NTA आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट जारी करेगी, जिससे उम्मीदवार अपने संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकेंगे। ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर इन डाक्यूमेंट्स की जांच कर आपत्ति भी दर्ज की जा सकती है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jul 05, 2025

UGC NET June 2025, UGC NET June 2025 Answer Key, ugcnet.nta.ac.in result , ugc net june 2025 answer key, ugc net june 2025 result date, ugc net june 2025 result expected date

UGC NET June 2025 Answer Key (AI Generated Image)

UGC NET June 2025: यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही प्रोविजनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट जारी करने जा रही है। ये डाक्यूमेंट्स NTA की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध होंगे। जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वे अपनी रिस्पॉन्स शीट और आंसर की के जरिए अपने संभावित स्कोर का अंदाजा लगा सकेंगे।

कब हुई थी UGC NET June 2025 परीक्षा?

UGC NET जून 2025 परीक्षा 25 जून से 29 जून के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित हुई थी। यह परीक्षा दो शिफ्टों में हुई थी जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चली थी।

ऐसे लगाएं स्कोर का अनुमान

आंसर की जारी होने के बाद छात्र अपने दिए गए उत्तरों की तुलना प्रोविजनल आंसर की से कर सकते हैं। यूजीसी नेट में हर सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलते हैं जबकि गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती। अगर किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया गया है तो उस पर कोई अंक नहीं मिलेगा।

आपत्तियां दर्ज करने का मौका

NTA आंसर की जारी करने के साथ एक ऑब्जेक्शन विंडो भी खोलेगा। इस दौरान छात्र किसी भी प्रश्न या उत्तर को लेकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। ध्यान दें कि प्रत्येक आपत्ति के साथ सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट देना अनिवार्य होगा और हर सवाल के लिए तय शुल्क भी जमा करना होगा। बिना उचित प्रमाण के आपत्तियां खारिज कर दी जाएंगी।

फाइनल आंसर की के बाद नहीं मिलेगा मौका

ऑब्जेक्शन विंडो बंद होने के बाद, NTA विशेषज्ञों की टीम सभी आपत्तियों की समीक्षा करेगी। उसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी जिसके आधार पर रिजल्ट घोषित किया जाएगा। एक बार फाइनल आंसर की जारी हो गई तो उसमें कोई बदलाव संभव नहीं होगा।

नोट: अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ugcnet.nta.ac.in वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें ताकि किसी भी जरूरी अपडेट से चूक न जाएं।