DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने विभिन्न विभागों में कुल 2,119 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक अभ्यर्थी 8 जुलाई 2025 से 7 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर उपलब्ध होगी।
इस भर्ती अभियान के अंतर्गत शिक्षण, तकनीकी, वैज्ञानिक और प्रशासनिक क्षेत्रों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी।
पीजीटी (अंग्रेजी, संस्कृत, कृषि, बागवानी, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स)
मलेरिया इंस्पेक्टर
आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट
लैब टेक्नीशियन (दिल्ली जल बोर्ड)
सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (केमिस्ट्री/माइक्रोबायोलॉजी)
असिस्टेंट टेक्नीशियन
वार्डर (केवल पुरुष)
इन पदों के लिए वेतनमान 19,900 रुपये से 1,51,100 रुपये प्रति माह तक होगा जो पद की कैटेगेरी के अनुसार निर्धारित किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को सरकारी सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा।
सामान्य व ओबीसी वर्ग: 100 रुपये
महिला, एससी, एसटी, दिव्यांग और पूर्व सैनिक: कोई शुल्क नहीं
शुल्क का भुगतान केवल SBI e-Pay माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकेगा।
DSSSB की वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं।
पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो 'New Registration' करें।
लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसे चुनें।
शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
भरे गए फॉर्म की एक कॉपी भविष्य के लिए सेव करें।
प्रक्रिया | तारीख |
---|---|
आवेदन शुरू | 8 जुलाई 2025 (दोपहर 12 बजे से) |
अंतिम तिथि | 7 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे तक) |
Published on:
05 Jul 2025 05:18 pm