scriptUK Board 10th, 12th Result 2022 : उत्तराखंड 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट SMS से ऐसे चेक करें | UK Board 10th, 12th Result how to get results on sms | Patrika News
शिक्षा

UK Board 10th, 12th Result 2022 : उत्तराखंड 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट SMS से ऐसे चेक करें

Uttarakhand Board 10th, 12th Results 2022: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) 10वीं और 12वीं का परिणाम आज 4:00 बजे घोषित कर दिया है। सभी छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in के माध्यम से देख सकेंगे। एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को UT12<स्पेस>रोल नंबर टाइप करके 56263 पर भेजना होगा।

Jun 06, 2022 / 04:22 pm

Shaitan Prajapat

Uttarakhand Board 10th, 12th Results 2022

Uttarakhand Board 10th, 12th Results 2022

Uttarakhand Board 10th, 12th Results 2022: उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है। इस साल 10वीं कक्षा के 77.74% छात्रों ने परीक्षा पास की है। छात्र इन वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है। वेबसाइट के अलावा छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। यूके बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2022 में पास होने के लिए परीक्षार्थियों को प्रत्‍येक विषय में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 33 प्रतिशत हासिल करने होंगे। साल 2021 में उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 99.09% और 12वीं का पास प्रतिशत 99.56% दर्ज किया गया था।

How to get result on SMS : ऐसे देखें 10वीं का रिजल्ट
— सबसे पहले छात्रों कों मैसेज बॉक्स में जाकर UK10 लिखाना होगा।
— इसके बाद स्पेस औैर फिर अपना रोल नंबर टाइप करना होगा।
— अब इसको 56263 पर भेजना होगा।
— अब आपके मोबाइल पर 10वीं का परिणाम आ जाएगा।


How to get result on SMS : ऐसे देखें 12वीं का रिजल्ट
— सबसे पहले छात्रों कों मैसेज बॉक्स में जाकर UK12 लिखाना होगा।
— इसके बाद स्पेस औैर फिर अपना रोल नंबर टाइप करना होगा।
— अब इसको 56263 पर भेजना होगा।
— अब आपके मोबाइल पर 12वीं का परिणाम आ जाएगा।

यह भी पढ़ें

Teacher Recruitment 2022: 417 सीनियर शिक्षक की भर्ती, ऐसे करें आवेदन





how to check result : इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे नतीजे
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट्स पर जा सकते हैं।
ubse.uk.gov.in
results.amarujala.com
uaresults.nic.in

यह भी पढ़ें

ESIC MTS Result 2022 : ESIC MTS फेज 1 का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड




ऑफलाइन मोड में हुई थी परीक्षा
उत्तराखंड बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 28 मार्च से 19 अप्रैल 2022 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन किया गया था। इस परीक्षा में कुल 2.42 लाख छात्र शामिल हुए थे। जिसमें, 12वीं के 1,13,170 और 10वीं के 1,29,785 लाख छात्र थे।

Hindi News/ Education News / UK Board 10th, 12th Result 2022 : उत्तराखंड 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट SMS से ऐसे चेक करें

ट्रेंडिंग वीडियो