
UP BEd Admit Card 2025(Photo-Official Website)
UP BEd Admit Card 2025 Out: यूपी बीएड एंट्रेंस टेस्ट को लेकर अहम अपडेट सामने आ गया है। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी ने आज, 25 मई 2025 को यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे अब अपना एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। यह परीक्षा 1 जून 2025 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध "Admit Card" लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन पेज पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
लॉगिन करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
उसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट निकाल लें।
परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड साथ ले जाना अनिवार्य है।
परीक्षा का नाम
परीक्षा केंद्र का पूरा पता
परीक्षा की तिथि और समय
उम्मीदवार का पूरा नाम
जन्मतिथि
पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
परीक्षा से संबंधित निर्देश
परीक्षा में शामिल विषय
परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग का समय
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड में मौजूद सभी जानकारियों को ध्यान से जांच लें और किसी भी त्रुटि की स्थिति में तुरंत संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें।
UP BEd Admit Card 2025 Direct Link
परीक्षा पैटर्न की बात करें तो प्रवेश परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। दोनों प्रश्न पत्र के लिए 3-3 घंटे का समय दिया जाएगा। पहले पेपर में सामान्य ज्ञान से 50 एवं भाषा (हिंदी/ अंग्रेजी में से एक) से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं प्रश्न पत्र 2 में सामान्य अभिरुचि परीक्षण से 50 प्रश्न एवं विषय योग्यता (आर्ट्स/ साइंस/ कृषि/ वाणिज्य) से 50 सवाल होंगे। प्रत्येक सहुई जवाब के लिए 2 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है।
Published on:
25 May 2025 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
