
UP Board Compartment Exam 2025 (Image: Gemini)
UP Board Compartment Exam 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2025 की तारीखें घोषित कर दी हैं। परीक्षार्थी अब यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर पूरी डेटशीट देख सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 19 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएंगी। 10वीं की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और 12वीं की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी।
वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 11 और 12 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं के लिए परीक्षकों की नियुक्ति संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों से मुख्य परीक्षा में निर्धारित सूची के आधार पर की जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक की निगरानी में ये प्रायोगिक परीक्षाएं निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं ताकि नियोजित और अनुशासित तरीके से बैठने की व्यवस्था की जा सके।
यूपीएमएसपी की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
होमपेज पर 'UP Board Compartment Exam 2025' डेटशीट लिंक पर क्लिक करें।
एक नया PDF फाइल खुलेगा जिसमें परीक्षा की पूरी जानकारी होगी।
डेटशीट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रखें।
जो छात्र मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे या नंबर सुधारना चाहते हैं उनके लिए यह कंपार्टमेंट परीक्षा एक महत्वपूर्ण अवसर है।
Published on:
04 Jul 2025 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
