
UP Board Exam 2025
UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होने जा रही है। परीक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षा परिषद ने छात्रों की मदद के लिए सोमवार से एक हेल्पडेस्क शुरू किया है। इस संबंध में टोल-फ्री नंबर जारी किया गया है। बोर्ड ने कहा है कि छात्र सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक अपनी विषयगत समस्याओं और मनोवैज्ञानिक चुनौतियों के लिए इस हेल्पलाइन नंबर पर बात करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षा के समय अक्सर छात्रों को तनाव, नींद की कमी, असफलता का डर और मानसिक दबाव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन सभी मुद्दों को को हल करने के लिए इस बार हेल्पडेस्क की शुरुआत परीक्षा से लगभग डेढ़ महीने पहले की गई है।
यह खबर भी पढ़ें:-ये है भारत का सबसे कम पढ़ा-लिखा राज्य
बोर्ड के उप सचिव आनंद त्रिपाठी ने जानकारी दी कि मुख्यालय में विषय विशेषज्ञों के साथ दो काउंसलर भी तैनात रहेंगे। ये काउंसलर छात्रों की समस्याओं का तुरंत समाधान करेंगे। यदि विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं होते, तो छात्र को बाद में कॉल कर सहायता प्रदान की जाएगी। यह हेल्पडेस्क 12 मार्च तक, यानी परीक्षा समाप्त होने तक सक्रिय रहेगी। बोर्ड ने इस बार न केवल मुख्यालय बल्कि क्षेत्रीय और मंडल स्तर पर भी हेल्पडेस्क बनाये हैं। जिससे छात्रों को हर संभव सहायता और जरुरी सुझाव मिल सके।
यह खबर भी पढ़ें:-ये है भारत का सबसे बुद्धिमान राज्य
छात्र इन हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी की मदद से संपर्क कर सकते हैं। इनमें 18001805310 और 18001805312 शामिल है। इसके अलावा ईमेल (upmspprayagraj@gmail.com)(mailto:upmspprayagraj@gmail.com), एक्स हैंडल (@upboardpry), फेसबुक पेज ("Madhyamik Shiksha Parishad Uttar Pradesh"), यूट्यूब चैनल ("Madhyamik Shiksha Parishad, UP, Prayagraj"), और इंस्टाग्राम (@upboardpryj) के माध्यम से भी मदद ली जा सकती है।
Updated on:
09 Jan 2025 02:51 pm
Published on:
06 Jan 2025 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
