19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Exam: अगले साल होने वाले बोर्ड परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड ने जारी की रजिस्ट्रेशन शेड्यूल, जान लें जरुरी तारीख और फीस

UP Board Exam: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली कक्षा 10 (हाई स्कूल) और कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की समय-सारणी जारी कर दी है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anurag Animesh

Jul 17, 2025

UP Board Exam 2026

UP Board Exam 2026(AI Generated Image-Gemini)

UP Board Exam 2026: अगले साल बोर्ड परीक्षा में बैठने जा रहे छात्रों के लिए जरुरी अपडेट सामने आ गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली कक्षा 10 (हाई स्कूल) और कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की समय-सारणी जारी कर दी है। आवेदन प्रक्रिया परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर किया जाएगा।

UP Board Exam 2026: स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, छात्र विवरण और परीक्षा शुल्क को पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तारीख 5 अगस्त, 2025 तय की गई है। इसके बाद स्कूलों को अभ्यर्थियों की अंतिम फोटोयुक्त सूची और संबंधित डाक्यूमेंट्स 30 सितंबर, 2025 तक जिला विद्यालय निरीक्षक (DIoS) कार्यालय में जमा करनी होगी।

UP Board Exam: आवेदन प्रक्रिया का पूरा कार्यक्रम

क्र.प्रक्रियाअंतिम तिथि
1कक्षा 10 में प्रवेश और शुल्क रसीद जमा करने की आखिरी तारीख5 अगस्त, 2025
2एकत्रित परीक्षा शुल्क कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि10 अगस्त, 2025
3छात्रों की शैक्षणिक जानकारी और शुल्क का ऑनलाइन अपलोड16 अगस्त, 2025 (रात 12 बजे तक)
4₹100 विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख16 अगस्त, 2025
5विलंब शुल्क समेत विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि20 अगस्त, 2025 (रात 12 बजे तक)
6छात्र विवरण की पुष्टि की अवधि21 अगस्त से 31 अगस्त, 2025
7स्कूलों द्वारा विवरण में सुधार1 सितंबर से 10 सितंबर, 2025
8फोटोयुक्त सूची और निधि पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक को जमा करना30 सितंबर, 2025

परीक्षा शुल्क

बोर्ड ने संस्थागत और व्यक्तिगत छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क स्पष्ट रूप से निर्धारित किया है। इसमें परीक्षा शुल्क, मार्कशीट शुल्क और फॉरवार्डिंग शुल्क शामिल है।

क्र.परीक्षा का प्रकारअभ्यर्थी का प्रकारपरीक्षा शुल्क (₹)मार्कशीट शुल्क (₹)अग्रेषण शुल्क (₹)कुल (₹)कुल राशि (₹)
1हाई स्कूलसंस्थागत50010.25501500.75
2हाई स्कूल (क्रेडिट सिस्टम)संस्थागत20010.25201200.75
3हाई स्कूलनिजी7001.55706.5706
4हाई स्कूल (क्रेडिट सिस्टम)निजी3001.55306.5306
5हाई स्कूल (अतिरिक्त विषय)निजी200 (प्रति विषय)1.55206.5206
6इंटरमीडिएटसंस्थागत60010.25601600.75
7इंटर कृषि/व्यावसायिक कक्षासंस्थागत60010.25601600.75
8इंटरमीडिएटनिजी8001.55806.5806
9इंटर कृषि/व्यावसायिक – अनुत्तीर्णनिजी8001.55806.5806
10इंटर (अतिरिक्त विषय)निजी200 (प्रति विषय)1.55206.5206

UP Board Exam 2026 Guideline: कुछ जरूरी निर्देश

सभी स्कूलों को बोर्ड द्वारा तय समयसीमा का सख्ती से पालन करना होगा।
आवेदन और शुल्क में किसी भी तरह की देरी के लिए अतिरिक्त शुल्क देय होगा।
छात्र विवरण में गलतियों को समय पर सुधारना अनिवार्य होगा।