
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम जारी किए जा चुके हैं। वहीं अब छात्रों को मार्कशीट मिलने का इंतजार है। मार्कशीट वितरण को लेकर बोर्ड की तैयारियां अपने अंतिम दौर में है। मिली जानकारी के अनुसार, मई के पहले सप्ताह में सभी स्कूलों को बोर्ड की ओर से मार्कशीट दे दिया जाएगा।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट बीते शनिवार को जारी कर दिया गया था। इस वर्ष 10वीं कक्षा में प्राची निगम ने टॉप किया। हाई स्कूल में 86.05 प्रतिशत बालक पास हुए और 93.40 प्रतिशत बालिका पास हुईं। इस तरह लड़कियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। वहीं 12वीं कक्षा में शुभम वर्मा ने टॉप किया है। 12वीं रिजल्ट में 77.78 प्रतिशत बालक और 88.4 2 फीसदी बालिका पास हुईं। इस तरह मैट्रिक और इंटर दोनों ही परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा।
इस वर्ष करीब 55 लाख छात्रों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी थी। हर साल की तरह इस साल भी यूपी बोर्ड ने एक ही दिन 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिए। वहीं इस वर्ष लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के कारण यूपी बोर्ड द्वारा समय से पहले रिजल्ट जारी कर दिया गया।
Published on:
26 Apr 2024 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
