UP Home Guard Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर पहले ही आ चुकी है। राज्य सरकार जल्द ही होमगार्ड के 44,000 रिक्त पदों को भरने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया को लेकर मंजूरी मिल चुकी है और इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। माना जा रहा है कि जुलाई 2025 से इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो सकती है।
इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। हालांकि आधिकारिक नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं हुई है, लेकिन पिछली भर्तियों के आधार पर यही योग्यता तय मानी जा रही है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो उतर प्रदेश होमगार्ड भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय हो सकता है। वहीं अधिकतम आयु 45 वर्ष तय होना है।
राज्यभर में 75 जिलों में होमगार्ड की जरूरतों के अनुसार जिलेवार पदों का वितरण किया जाएगा। इसका मकसद स्थानीय युवाओं को ज्यादा अवसर देना है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग श्रेणियों में पद तय किए जाएंगे।
जुलाई 2025: भर्ती विज्ञापन जारी
जुलाई-अगस्त 2025: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
सितंबर 2025: लिखित परीक्षा
अक्टूबर 2025: शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
नवंबर 2025: इंटरव्यू और दस्तावेज़ सत्यापन
दिसंबर 2025: अंतिम चयन सूची का प्रकाशन
Published on:
13 Jun 2025 07:52 pm