9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है भारत का सबसे टफ इंटरव्यू, जानिए इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें 

UPSC Interview: यूपीएससी सीएसई परीक्षा को दुनिया की टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसका इंटरव्यू क्रैक करना भी आसान नहीं है। ऐसे में आइए जानते हैं यूपीएससी इंटरव्यू से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें-

2 min read
Google source verification
UPSC Interview

UPSC Interview: भारत में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है यूपीएससी। भारत ही नहीं दुनियाभर की कठिन परीक्षाओं में से एक है, यूपीएससी सीएसई। इस परीक्षा को पास करने के लिए कैंडिडेट्स को कई चरण की परीक्षा से गुजरना होता है। इनमें प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू शामिल हैं। प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा की तरह यूपीएससी का इंटरव्यू भी काफी टफ माना जाता है। कई लोग जो लिखित परीक्षा में पास हो जाते हैं, वे इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं। आइए, जानते हैं यूपीएससी इंटरव्यू से जुड़ी कुछ खास बातें-

कौन लेता है यूपीएससी इंटरव्यू? (UPSC Interview)

यह साक्षात्कार यूपीएससी के द्वारा चुने गए साक्षात्कार बोर्ड यानी यूपीएससी इंटरव्यू बोर्ड/इंटरव्यू पैनल द्वारा लिया जाता है। इस इंटरव्यू में कुल मिलाकर 5 अधिकारी होते हैं, जिसमें से एक इंटरव्यू बोर्ड के चेयरमैन होते हैं और उनके साथ 4 अन्य अधिकारी होते हैं। 

यह भी पढ़ें- मेडिकल का करियर छोड़ अफसर बनीं ये IPS, पहले ही प्रयास में पास कर ली UPSC परीक्षा

कैसा होता है इंटरव्यू राउंड (IAS Interview) 

यूपीएससी का इंटरव्यू सिविल सर्विस परीक्षा का आखिरी पड़ाव होता है। इस टेस्ट को व्यक्तित्व परीक्षण यानी पर्सनालिटी टेस्ट भी कहा जाता है। इंटरव्यू राउंड में दो शिफ्ट होते हैं, पहला सुबह 9 बजे से और दूसरा दोपहर 1 बजे से होता है। चुने गए कैंडिडेट को अलग-अलग शिफ्ट में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इसकी सूचना कॉल लेटर में दी जाती है।

यूपीएसएसी का इंटरव्यू कहां लिया जाता है? 

यूपीएससी का इंटरव्यू नई दिल्ली स्थित संघ लोक सेवा आयोग के हेड ऑफिस में आयोजित किया जाता है। आमतौर पर एक इंटरव्यू लगभग 20 मिनट तक चलता है। इस दौरान अभ्यर्थियों से विभिन्न विषयों पर सवाल पूछे जाते हैं। इसमें सफल होने के लिए कैंडिडेट्स का आत्मविश्वासी होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें- IBPS RRB Clerk PO Result 2024: क्लर्क-पीओ के लिए आवंटन लिस्ट जारी, इस तरह करें चेक

ये है ड्रेस कोड (UPSC Interview Dress Code)

यूपीएससी के इंटरव्यू (UPSC Interview) राउंड तक पहुंचना ही बड़ी बात होती है। प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा देने के लिए कोई ड्रेस कोड निर्धारित नहीं है। लेकिन इंटरव्यू राउंड के लिए कैंडिडेट्स को हर एक छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखना होता है। ड्रेस से लेकर बैठने और बोलने का तरीका, इंटरव्यू के दौरान एक एक चीज को नोट किया जाता है। आईएएस के इंटरव्यू (IAS Interview) में पुरुष और महिलाओं, दोनों को फॉर्मल ड्रेस पहनना होता है।

पुरुषों के लिए फॉर्मल ड्रेस- हल्के रंग की प्लेन शर्ट के साथ डार्क ट्राउजर

महिलाओं के लिए फॉर्मल ड्रेस- कॉटन/खादी की साड़ी या चूड़ीदार कुर्ता