
UPSC CSE Prelims Notification 2025: संघ लोक सेवा आोयग (UPSC) आज यानी कि 22 जनवरी 2025 को सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 के लिए नोटिस जारी कर सकता है। नोटिस के साथ ही यूपीएससी सीएसई (प्रीलिम्स) के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। बता दें, यूपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन लिंक जारी होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं।
यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गई है। इस परीक्षा में कुल 400 अंकों के दो वस्तुनिष्ठ प्रकार के पेपर शामिल होंगे। अभ्यर्थियों की सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की तैयारी में तेजी लाएं।
यह भी पढ़ें- बिहार के इस गांव से निकलते हैं सबसे ज्यादा IPS-IAS
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
-होमपेज पर UPSC CSE Prelims Notification 2025 पर क्लिक करें
-अब एक नया पेज खुलेगा, कैंडिडेट्स इस पर लॉगिन करें
-रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें
-अब आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
-अंत में सबमिट कर दें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें
यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। कुछ विशेष वर्ग जैसे कि महिलाएं, एससी/एसटी समेत अन्य को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी। भुगतान विभिन्न तरीकों से किया जा सकता है, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में नकद जमा, नेट बैंकिंग, या वीजा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड या यूपीआई भुगतान का उपयोग करना शामिल है।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) साल में एक बार सिविल सेवा परीक्षा (CSE) का आयोजन किया जाता है। ये देश ही नहीं बल्कि दुनिया की कठिन परीक्षाओं में से एक है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की भर्ती परीक्षा है, जिसका आयोजन सिविल सेवा अधिकारियों की भर्ती के लिए किया जाता है। इस परीक्षा में सफल होने के लिए सभी कैंडिडेट्स को तीन स्तर की परीक्षा से गुजरना होता है, प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू।
Updated on:
22 Jan 2025 09:24 am
Published on:
22 Jan 2025 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
