18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC NDA NA CDS Exam 2025: करेक्शन विंडो एक्टिव, ऐसे करें फॉर्म में बदलाव

UPSC NDA NA CDS Exam 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने NDA, NA और CDS परीक्षा 2025 के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है वे 7 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक upsconline.nic.in पर जाकर अपने फॉर्म में जरूरी बदलाव कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jul 07, 2025

Preparation of online examinations in colleges of Higher Education Department

Preparation of online examinations in colleges of Higher Education Department (Image: Gemini)

UPSC NDA NA CDS Exam 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा-II 2025 तथा संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS) - II, 2025 के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार करने की सुविधा शुरू कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के लिए पहले से आवेदन किया है वे अब 7 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

UPSC NDA NA CDS Exam 2025: कब और कहां करें सुधार?

करेक्शन विंडो 7 जुलाई 2025 को सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है और यह 9 जुलाई 2025 की रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी। उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में बदलाव करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा।

UPSC NDA NA CDS Exam 2025: कैसे करें आवेदन फॉर्म में सुधार?

सबसे पहले upsconline.nic.in वेबसाइट पर जाएं।

होमपेज पर 'NDA & NA, CDS Exam II 2025 Correction Window' लिंक पर क्लिक करें।

अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

फॉर्म में आवश्यक सुधार करें।

यदि कोई करेक्शन फीस लगती है, तो उसे ऑनलाइन जमा करें।

सभी सुधारों की पुष्टि कर सबमिट करें और एक प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।

UPSC NDA NA CDS Exam 2025: परीक्षा तिथि और शिफ्ट

यूपीएससी दोनों परीक्षाओं का आयोजन 14 सितंबर 2025 (रविवार) को करवाएगी।

CDS-II परीक्षा तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएगी जबकि NDA & NA-II परीक्षा उसी दिन निर्धारित है।

वैकेंसी डिटेल्स: CDS-II 2025

पदसंस्थानपदों की संख्या
इंडियन मिलिट्री अकैडमी (IMA), देहरादून100 पद
इंडियन नेवल अकैडमी (INA), एझिमाला26 पद
एयर फोर्स अकैडमी (AFA), हैदराबाद32 पद
ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी (OTA), चेन्नई - पुरुष275 पद
ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी (OTA), चेन्नई - महिलाएं19 पद

वैकेंसी डिटेल्स: NDA & NA-II 2025

विंगकुल पदमहिला पद
आर्मी20810
नेवी425
एयर फोर्स (फ्लाइंग)922
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल)182
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल)102
नेवल अकैडमी (10+2 कैडेट स्कीम)364

UPSC NDA NA CDS Exam 2025: महत्वपूर्ण सूचना

जो भी उम्मीदवार अपने फॉर्म में गलत जानकारी भर चुके हैं या कोई जरूरी बदलाव करना चाहते हैं, उनके लिए यह आखिरी मौका है। समय रहते सुधार कर लें ताकि परीक्षा में कोई परेशानी न हो।