16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSEE Counselling 2020: काउसिलिंग प्रक्रिया आज से शुरू, जानें डॉक्युमेंट्स सहित पूरा शेड्यूल

UPSEE Counselling 2020: उत्तर प्रदेश की इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मेसी कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित हुई UPSEE परीक्षा के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया से आज शुरू हो गई है। यह काउंसलिंग प्रक्रिया ...

2 min read
Google source verification
upsee.png

UPSEE Counselling 2020: उत्तर प्रदेश की इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मेसी कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित हुई UPSEE परीक्षा के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया से आज शुरू हो गई है। काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थियों को upsee.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होग। डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के माध्यम से यह काउंसलिंग प्रक्रिया की जाएगी। यह काउंसलिंग कुल एक लाख सीटों के लिए की जाएगी। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दोपहर 2 बजे शुरू हो चुकी है और काउंसलिंग की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2020 है।

इस बार छह राउंड काउंसलिंग होगी और यह प्रक्रिया 5 दिसम्बर तक चलेगी। पहली अलॉटमेंट प्रक्रिया 26 अक्टूबर को खत्म होगी और एडमिशन 19 नवंबर तक लिया जा सकेगा। 15 अक्टूबर को UPSEE परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था।

UPSEE Counselling Schedule 2020
पहला राउंड: पहले राउंड के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 19 से 22 अक्टूबर तक होंगे। 20-23 अक्टूबर तक दस्तावेजों के सत्यापन होंगे। अभ्यर्थी 20-26 अक्टूबर तक विकल्प भर सकेंगे। 26 को सीटें आवंटित होंगी। 29 तक अभ्यर्थी फीस जमा करके अपनी सीट रिजर्व करा सकेंगे।

सेकंड राउंड : अभ्यर्थी 30 से दो अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। दस्तावेज सत्यापन 30 से तीन अक्टूबर तक। पांच अक्टूबर तक विकल्प भर सकेंगे। पांच अक्टूबर को सीटें आवंटित होंगी। पांच से आठ अक्टूबर तक अभ्यर्थी फीस जमा करके सीट रिजर्व कराएंगे।

थर्ड राउंड : नौ से 11 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन। नौ से 12 नवंबर तक दस्तावेज सत्यापन, 13 नवंबर तक विकल्प भर सकेंगे। 13 को सीट आवंटन, 17 तक फीस जमा करके सीट रिजर्व कराएंगे।

फोर्थ राउंड : 26 से 28 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन। 29 तक दस्तावेज सत्यापन, 30 अक्टूबर तक विकल्प भर सकेंगे। 30 अक्टूबर को सीट आवंटन और दो दिसंबर तक फीस जमा करके सीट रिजर्व करा सकेंगे।

पांंचवां विशेष चरण : बची हुई सीटों को लेकर एक दिसंबर से दो दिसंबर तक पांचवें चरण के लिए रजिस्ट्रेशन होगा। दस्तावेज सत्यापन तीन दिसंबर तक होंगे। पांच दिसंबर को सीट आवंटित की जाएगी। इसके बावजूद सीटें रिक्त रहती है तो छठे राउंड का आयोजन किया जाएगा।

काउंसलिंग के लिए जरुरी दस्तावेज
1. UPSEE रैंक कार्ड
2. UPSEE एडमिट कार्ड
3. 10वीं और 12वीं की मार्क शीट और स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट
4. मूल निवास प्रमाण पत्र
5. अगर उत्तर प्रदेश से बाहर के अभ्यर्थी हैं, तो अभिभावकों का मूल निवास प्रमाण पत्र
6. ग्रामीण वेटेज प्रमाण पत्र (अगर अप्लाई होता है तो)
7. चरित्र प्रमाण पत्र
8. कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर अप्लाई होता है तो)
9. स्वतंत्रता सेनानियों/सेना के लोगों, विकलांग स्टूडेंट्स के लिए सब-कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर अप्लाई होता है तो)
10. मेडिकल फिटनेस का सर्टिफिकेट और मेडिकल अंडरटेकिंग
11. आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स के लिए आय प्रमाण पत्र