शिक्षा

WBJEE Result 2025: इस सप्ताह आ सकता है वेस्ट बंगाल जेईई का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

WBJEE Result 2025: डब्ल्यूबीजेईई के जरिए छात्र वेस्ट बंगाल के विभिन्न इंजीनियरिंग, फार्मेसी, आर्किटेक्चर और टेक्नोलॉजी से जुड़े अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं।

less than 1 minute read
Jun 24, 2025
WBJEE Result 2025 (Image: Gemini)

WBJEE Result 2025 Date: वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (WBJEE) 2025 का रिजल्ट जल्द ही घोषित होने की संभावना है। यह परीक्षा इस साल 27 अप्रैल को आयोजित की गई थी जिसमें एक लाख से भी अधिक छात्रों ने भाग लिया था। अब सभी छात्र अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

WBJEE बोर्ड (WBJEEB) रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in या wbresults.nic.in पर जाकर अपना स्कोर देख सकेंगे। इसके लिए छात्रों को अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

रिजल्ट में क्या-क्या होगा शामिल?

WBJEE 2025 के रिजल्ट में छात्रों को कुल अंक, विषय अनुसार स्कोर और उनकी मेरिट रैंक की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही रैंक कार्ड भी जारी किया जाएगा, जो आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए जरूरी होगा।

WBJEE Result 2025 ऐसे करें चेक

आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in या wbresults.nic.in पर जाएं।

होमपेज पर ‘WBJEE 2025 Result’ लिंक पर क्लिक करें।

अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करें।

स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा।

स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट लें।

WBJEE Result 2025 के बाद अगला कदम?

WBJEE 2025 का परिणाम आने के बाद छात्रों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। रैंक के आधार पर छात्र कॉलेज और कोर्स का चयन कर सकेंगे। इस दौरान पिछले सालों के कट-ऑफ स्कोर को देखकर छात्रों को यह अंदाजा लगाने में मदद मिलेगी कि उन्हें किस कॉलेज में सीट मिल सकती है।

किस कोर्स में मिलेगा प्रवेश?

WBJEE के जरिए छात्र वेस्ट बंगाल के विभिन्न इंजीनियरिंग, फार्मेसी, आर्किटेक्चर और टेक्नोलॉजी से जुड़े अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर