scriptभारत में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, चलाने के लिए नहीं पड़ेगी Driving License और Registration की जरूरत, महज इतनी है कीमत | Cryon Envy Electric Scooter Launched drive without License range 160km | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

भारत में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, चलाने के लिए नहीं पड़ेगी Driving License और Registration की जरूरत, महज इतनी है कीमत

खास बात यह है, कि आप इस स्कूटर को बिना ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के इस्तेमाल कर सकते हैं।

Mar 21, 2022 / 07:09 pm

Bhavana Chaudhary

cryon_envy_electric-amp.jpg

Cryon Electric Scooter

Cryon Envy Electric Scooter : इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी Crayon Motors Envy ने देश में अपना नया ई स्कूटर लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 64,000 रुपये तय की गई है। Envy EV अपने प्रोडक्ट लाइन-अप को मजबूत करने के लिए इस दिशा में लगातार अग्रसर है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि यह कंपनी का दूसरा लो-स्पीड प्रीमियम ई-स्कूटर है, जिसे बाजार की मौजूदा मांग को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम और बजट के अनुसार तैयार किया गया है।


महज 14 पैसे प्रति किमी का आएगा चलाने में खर्च

Crayon Motors का Envy इलेक्ट्रिक स्कूटर चार रंगों सफेद, काला, नीला और सिल्वर में उपलब्ध है। इसकी मोटर और कंट्रोलर पर कंपनी 24 महीने की वारंटी दे रही है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि क्रेयॉन मोटर्स गाजियाबाद मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में अपने इन स्कूटरों का डिजाइन और निर्माण करती है। इस ई-स्कूटर को चलाने की लागत 14 पैसे प्रति किमी बताई गई है। यानी महज 14 पैसे प्रति किमी में आप इस स्कूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।


बिना लाइसेंस कर सकते है इस्तेमाल

 

फीचर्स की बात करें तो Envy इलेक्ट्रिक स्कूटर में जियो टैगिंग और सेंट्रल लॉकिंग शामिल हैं। इसके अलावा स्कूटर में एक डिजिटल स्पीडोमीटर और मोबाइल चार्जिंग विकल्प आता है। Crayon Envy की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटे आंकी गई है। जिसके चलते यह एक लॉ स्पीड स्कूटर रेंज में स्लॉट किया गया है। यानी खास बात यह है, कि आप इस स्कूटर को बिना ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के इस्तेमाल कर सकते हैं।


Crayon Envy में 250-वाट BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें ट्यूबलेस टायर,Disc Brake और 150 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, बताते चलें, कि Envy एक ही वैरिएंट में उपलब्ध है, जो प्रति चार्ज 160 किमी तक का माइलेज देने में सक्षम है। जाहिर है, लॉ स्पीड स्कूटर है, तो कंपनी द्वारा क्लेम की गई रेंज और रियल लाइफ रेंज में कोई ज्यादा अंतर नहीं आएगा।

Home / Automobile / Electric Vehicles / भारत में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, चलाने के लिए नहीं पड़ेगी Driving License और Registration की जरूरत, महज इतनी है कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो