13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेटनरी डॉक्टर बन करें पशुआों की देखभाल, पशु चिकित्सा में बनाए करियर

पशु चिकित्सा विज्ञान एक ऐसा कोर्स है जिसके जरिए आप पशुओं से जुड़े रहकर अपना करियर बना सकते हैं। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Indresh Gupta

Dec 22, 2015

vetenery doctor

vetenery doctor

चिकित्सा के पेश में वैसे तो कई कोर्स हैं जिनमें इंसानों के लिए सिखाया जाता है। उसमें भी अलग-अलग बॉडीपार्ट के लिए नए-नए कोर्स बन गए हैं। इन सब कोर्सेस के अलावा वेटरिनरी साइंस या पशु चिकित्सा विज्ञान एक ऐसा कोर्स है जिसके जरिए आप पशुओं से जुड़े रहकर अपना करियर बना सकते हैं। यह साइंस पशु और पक्षियों में अलग-अलग तरह की बीमारियों को पहचानने और उसके ट्रीटमेंट से जुड़ा है।

इस फील्म में करियर बनाने के लिए वेटरिनरियन के तौर पर प्रैक्टिस करने के लिए वेटरिनरी साइंस में बैचलर्स डिग्री (BVSC) होनी जरूरी है। BVSC या एनिमल हसबैंड्री में बैचलर्स करने के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी जैसे विषयों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है।

इस फील्‍ड में वेटनरी डॉक्टर बनकर आप पशु और पक्षियों की पूरी देखभाल करेंगे। ट्रीटमेंट करने के साथ उनकी सर्जरी करने, संक्रमण रोकने के लिए टीकाकरण और दवाइयां देने तथा पेट्स और फार्म में रहने वाले पशुओं की देखभाल की सलाह प्रदान करने जैसे कई काम करते हैं।

यहां से कर सकते हैं कोर्स

मद्रास वेटनरी कॉलेज, चेन्नई
खालसा कॉलेज ऑफ वेटनरी एंड एनिमल साइंसेज, पंजाब
इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट, कोलकाता
आनंद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, आनंद, गुजरात

ये भी पढ़ें

image