गुरुवार को मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर गांधी प्रतिमा पर विशाल धरना प्रदर्शन किया। धरने की अगुवाई संघ के अध्यक्ष हाजी समीउल्लाह खान व नफीस पाशा की अगुवाई में किया गया। उनका कहना है कि मदरसों में सालों से पढ़ा रहे आधुनिक शिक्षकों को सरकार ने आज तक स्थायी शिक्षक नहीं बनाया और न ही वक्त पर इनका मानदेय ही इन्हें मिलता है। इसी के चलते गुरुवार को हजारों की संख्या में विरोध-प्रदर्शन किया।