24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मांगों को लेकर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने 2 वर्ष पहले ही इन्हें स्थाई करने का वादा किया था, लेकिन दो साल बाद भी समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Hariom Dwivedi

Jan 28, 2016

Modernization Teachers Association

Modernization Teachers Association


लखनऊ.
गुरुवार को मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर गांधी प्रतिमा पर विशाल धरना प्रदर्शन किया। धरने की अगुवाई संघ के अध्यक्ष हाजी समीउल्लाह खान व नफीस पाशा की अगुवाई में किया गया। उनका कहना है कि मदरसों में सालों से पढ़ा रहे आधुनिक शिक्षकों को सरकार ने आज तक स्थायी शिक्षक नहीं बनाया और न ही वक्त पर इनका मानदेय ही इन्हें मिलता है। इसी के चलते गुरुवार को हजारों की संख्या में विरोध-प्रदर्शन किया।


प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने 2 वर्ष पहले ही इन्हें स्थाई करने का वादा किया था, लेकिन दो साल बाद भी हमारी समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है।


उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षामित्रों को स्थायी तो कर दिया, लेकिन हमें अभी तक स्थायी शिक्षकों का दर्जा नहीं मिला और न ही हमारा मानदेय समय पर मिलता है।


मदरसा आधुनिकीकरण संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष समीउल्लाह खान ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे।

ये भी पढ़ें

image