19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से बेरोजगारों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई रोजगारोन्मुख ट्रैनिंग स्कीम का शुभारंभ किया, जिसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यानि पीएमकेवीवाई का नाम दिया गया।

2 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Jan 05, 2016

pradhan mantri kaushal vikas yojana

pradhan mantri kaushal vikas yojana

नई दिल्ली। युवाओं को तकनीकी ज्ञान देकर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना। तकनीकी रोजगार को बढ़ावा देने के सरकार की फैसले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई रोजगारोन्मुख ट्रैनिंग स्कीम का शुभारंभ किया, जिसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यानि पीएमकेवीवाई का नाम दिया गया।

सरकार रोजगार देने की दिशा में पहले तकनीकी ज्ञान के लिए ट्रैनिंग देगी तथा बाद में रोजगार देने का काम करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की घोषणा करते हुए देश 24 लाख नवयुवकों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा। कौशल विकास योजना का लाभ लेने के कोई भी बेरोजगार आवेदन कर सकेगा। इस योजना में 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के बेरोगजगारों को सहायता उलब्ध करवाई जा रही है जबकि कम पढ़े लिखे युवाओं को भी योजना का लाभ देने की दिशा में काम किया जा रहा है।

केंद्र सरकार संस्थाओं के माध्यम से हर क्षेत्र में रोजगार देने का काम करेगी। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है। कौशल विकास योजना के विभिन्न कंप्यूटर तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा दिया जाएगा।

कौशल विकास योजना के तहत ट्रैनिंग पूरी होने पर सरकार द्वारा सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। इस योजना में हर प्रशिक्षु युवक को 8 हजार रूपये तक के मॉनेटरी रीवॉर्ड भी सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ देने के लिए पूरे भारत में अधिकृत सेंटरों की सूचि जारी की है। इस योजना का लाभ देश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेंटर बनाए गए है। इन सेंटरों के लिस्ट में से बेरोजगार या व्यक्ति जहां ट्रैनिंग लेना चाहता है, वह अधिकृत ट्रैनिंग सेंटर पर जाकर इच्छानुसार कोर्स चुन सकता है। ट्रैनिंग पूरी करने के बाद वह सर्टिफिकेट पाने का अधिकारी होगा और उसे योजना के तहत रोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा अथवा सहायता दी जाएगी।

सरकार के मिनिस्ट्री आफ स्किल डैवेल्पमेंट अनेक संस्थाओं को इस योजना के तहत अधिकृत करने के लिए आवेदन मांगे जा चुके है। अर्थात बेरोगजार युवा ट्रैनिंग सेंटर खोलकर युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ट्रैनिंग दे सकेंगे। इस योजना के माध्यम से हजारों युवा रोजगार पाने की दिशा में है।

अधिकरिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें। http://www.skilldevelopment.gov.in/National-Policy-2015.html

ये भी पढ़ें

image