
जयपुर. आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर में हरियाली तीज के मौके पर बुधवार को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। ठिकाना मंदिर श्री गोविंददेवजी मंदिर में धूप झांकी में आने वाले सभी गोविंद भक्तों को अमृत पर्यावरण महोत्सव के अन्तर्गत 'एकपेड़ देश के नाम' अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प कराया गया। इससे पहले लोगाें ने तुलसी माता का पूजन कर परिक्रमा की। अभियान के तहत मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में सावन माह में तुलसी के 1100 पौधे निशुल्क वितरित किए गए।
मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी ने बताया कि मंदिर महंत के सान्निध्य में पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के विशेषाधिकारी जेएन विजय ने श्रद्धालुओं को तुलसी के पौधे वितरित किए। इस मौके पर पर्यावरण महोत्सव के तहत 11000 पौधों के रोपण के अभियान की भी शुरुआत की गई। ये पौधे कोटा सहित प्रदेश के विभिन्न भागों में लगाए जाएंगे।
Published on:
07 Aug 2024 02:01 pm
Big News
View AllJaipur
Rajasthan
Trending
