24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Juhi Chawla Birthday: इन स्टार्स से कभी अच्छे नहीं रहे जूही के संबंध, सलमान ने तो काम न करने की खाई थी कसम

Happy Birthday Juhi Chawla : जूही चावला 13 नवंबर को अपना 55वां बर्थेडे सेलिब्रेट करेंगी। इस मौके पर हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताएंगे, जिनके साथ जूही चावला के कभी अच्छे संबंध नहीं रहे।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Nov 12, 2022

juhi_chawla_birthday_actress_did_not_have_good_relationship_with_salman_khan_amir_khan_madhuri_dixit.jpg

Juhi Chawla Birthday Actress did not have good relationship with Salman Khan Amir Khan Madhuri Dixit

Happy Birthday Juhi Chawla : बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी चुलबुली अदाओं से सभी को दीवाना बनाने वाली दिग्गज एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) रविवार को अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्मदिन 13 नंवबर, 1967 को अंबाला में हुआ था। जूही एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता डॉ. एस चावला पंजाबी थे, जबकि मां मोना चावला गुजराती थीं। जूही पहली बार 1974 में मिस इंडिया बनीं। जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ रुख किया। सल्तनत से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की। इनमें सबसे ज्यादा फिल्में एक्ट्रेस की आमिर खान संग रहीं। जिसमें से 'कयामत से कयामत तक' तक उनकी सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म रही। इसके बावजूद रियल लाइफ में आमिर के साथ उनके रिश्ते काफी खराब रहे। हालांकि इस लिस्ट में सलमान खान, माधुरी दीक्षित भी शामिल हैं। जूही के बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं...

आमिर खान (Amir Khan)

जूही चावला और आमिर खान ने एक साथ कई फिल्में की हैं। उनकी जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया। लेकिन फिल्म इश्क के दौरान एक ऐसा हादसा हुआ जिसके बाद जूही ने 7 साल तक आमिर से बात नहीं की थी। हुआ ये था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर ने जूही से कहा था कि वो ज्‍योतिषी विद्या जानते हैं। उन्होंने जूही से हाथ दिखाने को कहा। जैसे ही जूही ने आमिर की ओर हाथ बढ़ाया तो एक्टर ने उनके हाथ पर थूक दिया। इस बात से जूही बेहद नाराज हो गई थीं।

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)

जिस समय जूही चावला इंडस्ट्री में अपनी सफलता के चरम पर थीं, उसी समय माधुरी दीक्षित भी कामयाबी हासिल कर चुकीं थीं। उन दोनों एक्ट्रेसेस को एक-दूसरे का राइवल माना जाता था। दोनों ही टॉप एक्ट्रेस थीं और इस वजह से मेकर्स के सामने परेशानी रहती थी कि फिल्म के लिए किसे साइन करें। ऐसे में एक या दो बार फिल्में इधर-उधर हो गईं। जिसके बाद दोनों में बातचीत बंद हो गई। हालांकि अब दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है।

करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor)

जूही चावला और करिश्मा कपूर के संबंध भी काफी खराब रहे हैं। हालांकि दोनों में विवाद की खबरें मीडिया के सामने तब आईं जब एक इंटरव्यू में जूही ने कहा कि उनकी रिजेक्ट की हुई फिल्मों ने ही करिश्मा कपूर का करियर बनाया है। जूही ने बताया था कि पहले राजा हिंदुस्तानी और दिल तो पागल है उन्हें आफर हुई थी। उनके मना करने के बाद इन फिल्मों में करिश्मा को साइन किया गया। दोनों ही फिल्में सुपरहिट थीं। ऐसा एक्ट्रेस ने कई बार कहा है कि उनकी छोड़ी गई फिल्मों ने करिश्मा को शोहरत दिला दी।

सलमान खान (Salman Khan)

जूही चावला और सलमान खान ने कभी एक साथ काम नहीं किया है। दरअसल, सलमान जब बॉलीवुड में नए-नए आए थे तो एक डायरेक्टर ने जूही चावला को सलमान के साथ फिल्म करने के लिए कहा। उस समय जूही काफी बड़ी स्टार बन चुकी थीं। चूकि सलमान इंडस्ट्री में नए थे इसलिए जूही ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया। ये बात सलमान को इतनी बुरी लगी कि उन्होंने एक्ट्रेस के साथ कभी काम न करने की कसम खा ली। इस बात का खुलासा खुद सलमान ने किया था, जब जूही उनके रिएलिटी शो में बतौर गेस्ट पहुंची थीं।