
Kartik Aryan will not play Akshay Kumar character Raju in Hera Pheri 3
Big Update for Hera Pheri 3 : कॉमेडी फिल्म हेरा-फेरी 3 ने रिलीज होने से पहले ही सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है। पहले चर्चाएं थी कि फिल्म से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को निकाल दिया गया है। उनकी जगह पर अब कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) को फिल्म में साइन किया गया है। इस बात की पुष्टि खुद एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने की थी। वहीं अब खबर आ रही है कि कार्तिक आर्यन फिल्म में अक्षय कुमार को रिप्लेस नहीं करेंगे। फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसके बाद अब सवाल ये उठता है कि आखिर फिल्म में 'राजू' का किरदार कौन निभाने वाला है।
मीडिया हाउस की रिपोर्ट को मानें तो अक्षय अब ‘हेरा फेरी’ फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा नहीं होंगे। जब से ये खबर सामने आई है, उसके बाद से ही फैंस लगातार उन्हें फिल्म में लेने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर NO Akshay No Hera Pheri हैशटैग भी चलाया। जिसके बाद फिल्म मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है। खबरों के मुताबिक, कार्तिक आर्यन को फिल्म 'हेरा फेरी 3' में शामिल तो किया गया है लेकिन वह अक्षय कुमार की जगह नहीं लेंगे।
एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि कथित तौर पर फिल्म हेरा फेरी 3 में अक्षय का 'राजू' वाला रोल हटा दिया गया है और कार्तिक अब इस फिल्म में बिल्कुल नया किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। दावा है कि “अक्षय अब ‘हेरा फेरी’ फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा नहीं होंगे, इसलिए उनके कैरेक्टर ‘राजू’ को पूरी तरह से हटा दिया गया है। कार्तिक आर्यन एक नये कैरेक्टर में नजर आएंगें जिसे हेरा फेरी की तीसरी इंस्टॉलमेंट में पेश किया जाएगा।”
गौरतलब है कि फिल्म हेरा फेरी साल 2000 में बॉक्स आफिस पर रिलीज़ हुई थी। फिल्म ब्लॉक बस्टर फिल्म साबित हुई थी। फिल्म की सफलता को देखते हुए साल 2004 में फिल्म का दूसरा पार्ट फिर हेरा फेरी बनाई गई। इसने भी रिलीज होते ही सफलता के झंडे गाढ़ दिए। फिल्म के आइकॉनिक किरदार राजू, श्याम और बाबू भैया को आज भी सभी को पसंद आते हैं। वही अब फैंस फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉमेंट का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़े - फिल्म हेरा-फेरी 3 में Kartik Aryan को मिली एंट्री, क्या कट गया Akshay Kumar का पत्ता?
Updated on:
16 Nov 2022 05:00 pm
Published on:
15 Nov 2022 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
