12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस वीकेंड एक्शन ड्रामा और कॉमेडी का लें भरपूर मजा, OTT और थिएटर में दस्तक दे रहीं ये फिल्में

Movies & Web Series Release on Today : फिल्मों और वेब सीरीज के शौकीनों के लिए यह सप्ताह खास होने वाला है। आज यानी 13 जनवरी को कई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jan 13, 2023

kuttey_lakadbaggha_these_movies_and_web_series_release_on_ott_and_thearters_on_13_january.jpg

Movies & Web Series Releasing on Today

अगर आप पिछले काफी दिनों से किसी अच्छी फिल्म या वेब सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो यह वीकेंड आपके लिए बेस्ट हो सकता है। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम समेत तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज हो रही हैं। जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार हैं। बता दें कि हाल ही में साउथ की सुपरहिट फिल्में वरिसु, वीरा सिम्हा रेड्डी और थुनिवु रिलीज हो चुकी हैं। जो बॉक्स आफिस पर धमाल मचा रही हैं। वहीं शुक्रवार को कुत्ते और लकड़बग्घा जैसी बॉलीवुड फिल्में थिएटर्स में रिलीज हो रही हैं। आइए जानते हैं कि इस सप्ताह कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं....

कुत्ते (Kuttey)
फिल्म मेकर आसमान भारद्वाज की एक्शन क्राइम फिल्म कुत्ते थिएटर में रिलीज होने के लिए तैयार है। कहानी में तीन ग्रुप दिखाए गए हैं, जो पैसों से भरे ट्रक का पीछा करते-करते एक-दूसरे के रास्ते में आ जाते हैं। इस फिल्म में अर्जुन कपूर, राधिका मदान, तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा और नसीरूद्दीन शाह ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

ब्रेक पॉइंट (Break point)
बता दें कि नेटफ्लिक्स पर इस सप्ताह ब्रेक पॉइंट रिलीज हो रही है। इस ड्रामे में ऐसे नामचीन टेनिस खिलाड़ियों की जिंदगी का जिक्र किया गया है, जिन्होंने अपने शानदार करियर में तमाम खिताब जीते। ब्रेक पॉइंट में आप इन दिग्गज खिलाड़ियों की प्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी से रूबरू हो सकते हैं।

लकड़बग्घा (Lakadbaggha)
एक्टर अंशुमन झा, मिलिंद सोमन और रिद्धि डोगरा अभिनीत फिल्म 'लकड़बग्घा' एनिमल लर्वस पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में एक ऐसे पशु प्रेमी की कहानी दिखाई गई है, जो कोलकाता में अवैध पशु कारोबार के रैकेट का पता लगाता है। अब क्या वह जानवरों का पता लगा पाएगा और उन्हें बचा पाएगा। यह फिल्म देखने पर पता लगेगा।

हंटर्स सीजन 2 (Hunters Season 2)
क्राइम थ्रिलर हंटर्स का पहला सीजन काफी हिट रहा था। अब इकसा दूसरा सीजन आ रहा है। निर्माता एक बार फिर अल पैचीनो, लोगन लर्मन और लीना ओलिन को ऑनबोर्ड लाने में कामयाब रहे हैं।

वाल्तेर वीरय्या (Waltair Veerayya)
तेलुगू भाषा में रिलीज हो रही इस फिल्म में साउथ मेगास्टार चिरंजीवी, श्रुति हसन, रवि तेजा और कैथरीन ट्रेसा एक साथ नजर आएंगे। इसमें एक मछुआरे की कहानी दिखाई गई है, जो तस्करी करने लगता है। वहीं, उसका करीबी दोस्त पुलिस फोर्स जॉइन कर लेता है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या वीरय्या अपने ही रास्ते पर चलता रहेगा?

डॉग गॉन (Dog Gone)
लोकप्रिय अमेरिकी सिटकॉम पार्क्स एंड रिक्रिएशन के रोब लोवे याद हैं? 58 वर्षीय अमेरिकी अभिनेता ने इसके लिए स्टीफन हेरेक और जॉन बेरचटॉल्ड के साथ टीम बनाई है। फिल्म की कहानी पिता-बेटे की जोड़ी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कुत्ते को खोजते-खोजते अपने व्यक्तिगत मतभेदों को दूर करते हैं।