
कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। मां के निधन से वह अभी तक पूरी तरह उभर भी नहीं पाईं कि अब नई मुसीबत में घिर गई हैं। पहले उन्होंने अपने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) पर मारपीट, टॉर्चर और एक्ट्रस मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए थे। जिसके बाद आदिल को अरेस्ट कर लिया गया। फिलहाल वह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में ले लिए गए हैं। इसके बाद राखी ने एक और खुलासा करते हुए आदिल पर प्राइवेट वीडियो बनाने और उन्हें बेचने का आरोप लगाया। वहीं अब एक्ट्रेस ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में राखी कैमरे के सामने काफी परेशान और घबराई हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में राखी कहते हुए दिख रही हैं कि 'बहुत टॉचर्र हो रही हूं। मुझे धमकियां मिल रही हैं कि अगर मैं खामोश न रही तो मेरे सारे वीडियो वायरल हो जाएंगे। अभी मुझे पता चला कि आदिल का वकील यहां आए हैं। मैं और मेरा वकील भी भागकर कोर्ट पहुंचे।'
यह भी पढ़े - आदिल की बेवफाई पर पैपराजी के सामने फूट-फूटकर रोईं राखी सावंत, बोलीं- मां बनना था लेकिन उसने...
वीडियो में राखी ब्लैक कलर का बुर्का पहने नजर आ रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद फैंस भी एक्ट्रेस के लिए परेशान हैं। बता दें कि इससे पहले भी राखी का एक वीडियो आया था जिसमें एक्ट्रेस ने आदिल पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। वीडियो में राखी ने कहा था, 'आदिल ने मेरे साथ चीटिंग की है, उन्हें बेल नहीं मिलनी चाहिए। इसलिए मैं कोर्ट खुद चलकर आई हूं। मेरा मेडिकल हुआ और मैंने सारे सबूत पुलिस को दिया है। मेरे पति आदिल ने मुझे टॉर्चर किया है, मेरा ओटीपी लेकर मेरे पैसे लिए।'
गौरतलब है कि राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी ने अप्रैल, 2022 में गुपचुप निकाह किया था। इसका खुलासा राखी ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए किया था। इतना ही नहीं उन्होंने अपना धर्म भी बदल था और अपना नाम फातिमा रखा था। शुरुआत में दोनों पब्लिकली रोमांस, प्यार की कसमें और वादे करते दिखाई देते थे। लेकिन धीरे-धीरे राखी के हाथ पति आदिल की चौंका देने वाली सच्चाई सामने आ गई। जब एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पति का अफेयर चल रहा है।
यह भी पढ़े - राखी सावंत के पति के सपोर्ट में आईं शर्लिन चोपड़ा, बोलीं- आदिल भाई है मेरा उसके साथ जो हो रहा वो...
Published on:
11 Feb 2023 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
