29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने एक्टर को दिया चैलेंज – ‘मेरी एक बॉल टच करके दिखा’, जो मैदान में हुआ, देख दंग रह जाएंगे

क्रिकेटर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ये वो यॉर्कर है जिससे बड़े-बड़े बुर्ज उल्टे हैं, जॉनी।' हालांकि फैंस ने शोएब को याद दिलाया कि उनकी बॉल यॉर्कर नहीं थी, बल्कि फुलटॉस थी। दोनों के इस कांटेस्ट से फैंस का शानदार मनोरंजन हुआ।

2 min read
Google source verification
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने एक्टर को दिया चैलेंज - 'मेरी एक बॉल टच करके दिखा', जो मैदान में हुआ, देख दंग रह जाएंगे

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने एक्टर को दिया चैलेंज - 'मेरी एक बॉल टच करके दिखा', जो मैदान में हुआ, देख दंग रह जाएंगे

मुंबई। विश्व क्रिकेट में तेज गेंदबाजी के लिए फेमस क्रिकेटर शोएब अख्तर और पाकिस्तानी एक्टर अली जफर के बीच क्रिकेट का मुकाबला वायरल हो रहा है। दोनों ने एक-दूसरे को मैदान में आने का चैलेंज दिया और जब सामना हुआ तो गजब का खेल देखने को मिला। गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने का दोनों के वीडियोज वायरल हो रहे हैं।

दरअसल, सबकुछ मजाकिया अंदाज में शुरू हुआ। शोएब ने सोशल मीडिया पर अली जफर को चैलेंज करते हुए लिखा, ' सुना है बड़ा क्रिकेटर है तू??' जवाब में अली ने लिखा, ' सुना है बड़ी बॉलिंग करवाते हैं आप'। इस पर शोएब ने जवाब दिया,' तू टाइम और जगह बता। और फिर एक बॉल टच करके दिखा।'

इसके बाद एक्टर ने सोशल मीडिया पर प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया। शोएब को भी टैग करके बॉल की स्पीड बताई। इसके बाद दोनों मैदान में मिले। सबसे पहले अली ने शोएब को बॉल फेंकी। इस हाफ वॉली गेंद को शोएब टच भी नहीं कर पाए। फिर शोएब ने एक्टर को गेंद की। इस स्लो फुलटॉस को कैसे खेला जाए, एक्टर को समझ ही नहीं आया।

शोएब ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ये वो यॉर्कर है जिससे बड़े-बड़े बुर्ज उल्टे हैं, जॉनी।' हालांकि फैंस ने शोएब को याद दिलाया कि उनकी बॉल यॉर्कर नहीं थी, बल्कि फुलटॉस थी। दोनों के इस कांटेस्ट से फैंस का शानदार मनोरंजन हुआ।