मनोरंजन

sidharth kiara wedding: कियारा सिद्धार्थ की शादी के बीच आई बिल्ली, आलिया से है कनेक्शन !

सिद्धार्थ एक बिल्ली को मिस कर रहे हैं ! दरअसल सिद्धार्थ ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने अपने पिछले रिलेशनशिप से ये सीखा है कि कभी पालतू जानवर गिफ्ट में नहीं देना चाहिए। करण जौहर के शो में भी यह बात कह चुके हैं कि वो अपनी Ex की बिल्ली को बहुत मिस करते हैं...

2 min read
Oct 12, 2022
sidharth kiara wedding: कियारा सिद्धार्थ की शादी के बीच आई बिल्ली, आलिया से है कनेक्शन !

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की खबरें चल रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा अगले साल यानी 2023 में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अगले साल अप्रैल के महीने में दिल्ली में एक-दूसरे से शादी करेंगे।

इस बीच सिद्धार्थ एक बिल्ली को मिस कर रहे हैं ! दरअसल सिद्धार्थ ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने अपने पिछले रिलेशनशिप से ये सीखा है कि कभी पालतू जानवर गिफ्ट में नहीं देना चाहिए। करण जौहर के शो में भी यह बात कह चुके हैं कि वो अपनी Ex की बिल्ली को बहुत मिस करते हैं।

करण ने उनसे एक सवाल पूछा था कि Ex की ऐसी कौन-सी चीज है, जो वो मिस करते हैं। इस पर सिद्धार्थ ने कहा था 'उसकी बिल्ली।' ये पूछे जाने पर कि ऐसी कौन-सी चीज है, जो वो आलिया भट्ट से चुराना चाहते हैं। इस पर उन्होंने कहा 'द कैट... एडवर्ड।' कई यूजर्स ने खुद ही अंदाजा लगा लिया कि सिद्धार्थ शो में किसी और पेट के बारे में नहीं बल्कि आलिया की कैट के बारे में बात कर रहे थे, जो उन्होंने आलिया को गिफ्ट की थी.

साल 2019 में जब सिद्धार्थ 'कॉफी विद करण' शो में आए थे, तब सिद्धार्थ से पूछा गया था कि ब्रेकअप के बाद आलिया संग उनका रिश्ता कैसा है? इस पर उन्होंने जवाब दिया था, मुझे नहीं लगता कि कड़वाहट है। बहरहाल दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं । आलिया इन दिनों प्रेग्नेंसी इंजॉय कर रही हैं। हाल ही में उनकी गोदभराई की रस्म भी हुई थी, जिसमें पूरा भट्ट और कपूर परिवार शामिल हुआ था। सिद्धार्थ की बात करें तो वो इन दिनों अपनी फिल्म 'शेरशाह' की को-एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को डेट कर रहे हैं। दोनों खास मौकों पर अक्सर साथ ही नजर आते हैं।

Published on:
12 Oct 2022 11:45 am
Also Read
View All

अगली खबर