
बाॅलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने भले ही अभी बाॅलीवुड में डेब्यू नहीं किया हो लेकिन सोशल मीडिया पर वे अक्सर लाइमलाइट चुराती रहती हैं। एक बार फिर सुहाना सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान को न्यूयॉर्क स्थित ब्यूटी ब्रांड मेबेलिन (maybelline) का ब्रांड एंबेसडर (brand ambassador) बनाया गया है। जिसका हाल ही में इवेंट रखा गया। जहां से उनकी कई सारी तस्वीरें इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं। जिसमें सुहाना की स्माइल ही नहीं लुक ने भी फैंस को दीवाना बना दिया है।
ब्यूटी ब्रांड मेबेलिन का नया चेहरा बनीं सुहाना खान जब इवेंट में पहुंची तो हर कोई उन्हें देखता रह गया। उन्होंने इस मौके पर ऑल रेड सूट पहन रख था। जिसमें उनके बाॅसी लुक ने हर किसी को दीवाना बना दिया। सुहाना खान ने एक से बढ़कर पोज दिए और लोगों का ध्यान खींचा है। उन्हें देखकर फैंस भी उनके दूसरी दीपिका पादुकोण बनने की बात कहते दिख रहे हैं।
जाहिर है कि सुहाना खान की नई तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही सुहाना खान के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इवेंट में सुहाना खान के अलावा सिंगर अनन्या बिरला भी नजर आई हैं। इस दौरान दोनों ने एक साथ फोटो भी क्लिक करवाई है।
सुहाना खान के फिल्मी डेब्यू की बात करें तो वह फिल्म द आर्चीज में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी जोया अख्तर ने उठाई है। सुहाना खान के साथ फिल्म श्द आर्चीजश् से अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर भी डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है। हालांकि फिल्म की अभी रिलीज डेट सामने नहीं आई है। सुहाना खान के फैंस को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
Published on:
12 Apr 2023 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
