26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक्ट्रेस से अफेयर की खबरों के बीच जब सनी देओल को पत्नी के सामने करना पड़ा था इंटीमेट सीन, फिर…

इस सीन को 4-5 दिनों तक शूट करने के लिए टाला गया। जब पूजा वहां से नहीं गई तब सनी देओल ने गुस्से में आकर इस सीन को उनके सामने ही शूट किया।

2 min read
Google source verification
Sunny Deol

Sunny Deol

बॉलीवुड एक्टर Sunny Deol ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। फिल्मों में नाम कमाने के बाद अब उन्होंने राजनीति में कदम रख लिया है और बीजेपी का दामन थाम लिया है। सनी देओल को गुरदासपुर से बीजेपी की तरफ से टिकट दिया गया है। वहीं उनकी फिल्मों से जुड़े कुछ किस्से भी है जो काफी मशहूर हुए थे। आज हम आपको उनसे जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा सुनाने जा रहे हैं जब उन्हें अपनी पत्नी पूजा के सामने इंटीमेट सीन शूट करना पड़ा था।

दरअसल, साल 1982 में 'बेताब' फिल्म हिट होने के बाद रोमांटिक फिल्मों को बनाने की तरफ बढ़ गए थे। उस वक्त उनके पास एक फिल्म आई थी 'समुंदर'। इस मूवी में सनी देओल को एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के साथ इंटीमेट सीन करना था। लेकिन मुश्किल तब हुई जब ये सीन उन्हें अपनी पत्नी पूजा के सामने करना पड़ा। ऐसा इसलिए क्योंकि उस वक्त सनी का नाम एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ काफी चर्चा में था। इसी की वजह से उनकी पत्नी शक के चलते शूटिंग पर जाने लगी थीं ताकि उनपर नजर रख सकें।

यह इंटीमेट सीन को मॉरिशस में शूट होना था और पूजा, सनी देओल के साथ मॉरिशस भी पहुंच गई। अब सनी देओल और मेकर्स को तो ये सीन शूट करना था लेकिन एक्टर पत्नी के सामने इस सीन को शूट करने में सहज महसूस नहीं कर रहे थे और इस सीन को 4-5 दिनों तक शूट करने के लिए टाला गया। जब पूजा वहां से नहीं गई तब सनी देओल ने गुस्से में आकर इस सीन को उनके सामने ही शूट किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये सीन काफी बोल्ड था।