30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल पर किसान से डेढ़ लाख रुपए की लूट, जानिए पूरा मामला!

  नए साल की शुरुआत होते ही बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दे डाली।

less than 1 minute read
Google source verification

एटा

image

suchita mishra

Jan 01, 2020

Loot

Loot

एटा। नए साल की शुरुआत होते ही बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दे डाली। एटा में तीन लुटेरों ने थाना मिरहची में हजारा नहर पुल पर किसान से तमंचे के बल डेढ़ लाख रुपए की लूटपाट कर दी और फरार हो गए। किसान बरेली से मिर्च बेचकर लौट रहा था।

ये है मामला
मिर्च का कारोबार करने वाले किसान सत्यदेव पुत्र सुरेश चंद्र, मुइउद्दीनपुर थाना मारहरा के रहने वाले हैं। वे बरेली से मिर्च बेचकर लौट रहे थे। उनके पास डेढ़ लाख रुपए नकद थे। किसान ने अपनी शिकायत में बताया है कि बरेली से ही लुटेरे किसान का पीछा कर रहे थे। हजारा नहर पर जैसे ही उनका कैंटर पंक्चर हुआ, लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। इसके बाद पीड़ित किसान ने घटना की सूचना मारहरा पुलिस को दी, तो पुलिस ने इसे थाना मिरहची का मामला बताकर पल्ला झाड़ दिया। इसके बाद पीड़ित किसान ने थाना मिरहची में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ तहरीर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।