18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकानदार ने मां-बेटी के साथ की मारपीट, जानिए पूरा मामला

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जब तक पुलिस पहुंची आरोपी दुकानदार अपनी दुकान को बंदकर मौके से फरार हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

एटा

image

Amit Sharma

Jul 06, 2019

Etah Crime

दुकानदार ने मां-बेटी के साथ की मारपीट, जानिए पूरा मामला

एटा। एटा में बेटी के कपड़े बदलने गई महिला के साथ दबंग दुकानदार द्वारा जमकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। सरेआम महिला और उसकी बेटियों के साथ दुकानदार द्वारा जमकर की गई मारपीट के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जब तक पुलिस पहुंची आरोपी दुकानदार अपनी दुकान को बंदकर मौके से फरार हो गया।

कपड़े बदलने को लेकर हुआ विवाद

बताया जा रहा है कुछ दिन पूर्व पीड़िता ने अपनी बेटी के लिए कपड़े खरीदे थे जिसे बदलने के लिए वो दुकानदार अदनान के पास पहुंची। कपड़े बदलने को लेकर दुकानदार ने उनके साथ अभद्रता करने लगा और देखते ही देखते ही महिला के साथ मारपीट शुरु कर दी। इसी बीच जब बेटी ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की तो आरोपी दुकानदार ने सरेआम बीच बाजार मॉ-बेटी की पिटाई करने लगा। सरेआम मारपीट की घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गयी और लोग इधर उधर भागने लगे। इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक दुकानदार मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पीड़िता के पति की तहरीर पर आरोपी दुकानदार के खिलाफ पुलिस ने संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस के आला अधिकारी आरोपी युवक की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रहे है।