इटावा

स्कूलों मे भाजपा के चुनाव चिह्न कमल के चित्र की शिकायत पर चुनाव आयोग सख्त, बीएसए को मिटाने के दिये निर्देश

प्राथमिक विद्यायल इंर्गुरी, परशुपुरा, सराय मिठठे गंाव से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें स्पष्ट है कि कमल चिह्न स्पष्ट बना हुआ है।  

2 min read
Mar 13, 2019
स्कूलों मे भाजपा के चुनाव चिह्न कमल के चित्र की शिकायत पर चुनाव आयोग सख्त, बीएसए को मिटाने के दिये निर्देश

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा मे प्राथमिक स्कूलों में भारतीय जनता पार्टी के कमल चिह्न वाले चित्रों का मामला चुनाव आयोग के समक्ष संज्ञान में आने के बाद उनको मिटाने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
इटावा के अपर जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने इटावा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए बुधवार को यहां बताया कि काग्रेंस जिलाध्यक्ष उदयभान सिंह यादव की ओर से अवगत कराया गया था कि जनपद के प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों में कमल के फूल का पोस्टर एवं पेंटिग भी कराया गया है जिसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को साफ-साफ निर्देश इस बात के दिये गये हैं कि अपने अधीनस्थ समस्त विद्याालयों से कमल के फूल का पेंटिग एवं पोस्टर तत्काल प्रभाव हटवा कर उसकी आख्या 24 घंटे के भीतर प्रदत्त करें अन्यथा संबधित अधिकारियों के विरोध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसगंत धाराओ के अन्तर्गत कार्यवाही करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
बताते चले कि इटावा जिले के कई स्कूलों में कमल का चिह्न बने होने पर आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कांग्रेस ने मंगलवार को चुनाव आयोग से की थी । इटावा की जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उदयभान सिंह यादव ने चुनाव आयोग को शिकायत भेजकर कहा था कि जिले में जिन प्राथमिक स्कूलों को मतदेय स्थल के रूप में चिह्नित किया गया है उनमें से 80 फीसदी की दीवारों पर कमल की आकृति प्रमुखता से उकेरी हुयी है।
सिंह ने बताया रहा कि इटावा जनपद में लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए अस्सी प्रतिशत मतदेय स्थल बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में है। इन सभी विद्यालयों में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल को भी बड़े स्तर पर उकेरा गया है। जिसमें आचार संहिता उल्लंघन स्पष्ट परिलक्षित होता है जबकि किसी भी मतदेय स्थल के 200 मीटर की परिधि में किसी भी राजनीतिक दल के प्रचार प्रसार की अनुमति नहीं दी जा सकती है लेकिन इटावा जनपद में भारतीय जनता पार्टी का प्रचार प्रसार स्वयं प्रशासन कर रहा है।
इटावा जनपद की कुल 3 विधानसभाओं में 199 जसवंतनगर में 448 मतदेय स्थलों के सापेक्ष 397 तथा 200 इटावा सदर में 430 मतदेय स्थलों के सापेक्ष में 281 इसके अलावा 201 भरथना सुरक्षित में 483 मतदेय स्थलों के सापेक्ष 441 मतदेय स्थल प्राथमिक विधायलो में बनाये गए है।
मौके की स्थिति मे ऐसा पाया गया कि स्कूलों मे भारतीय जनता पार्टी का कमल चुनाव चिन्ह कई स्थानों पर उकेरा गया है। मतदान केंद्र बनाये गये प्राथमिक विद्यायल इंर्गुरी, परशुपुरा, सराय मिठठे गंाव से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें स्पष्ट है कि कमल चिह्न स्पष्ट बना हुआ है।

Published on:
13 Mar 2019 09:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर