scriptइटावा में प्राथमिक शिक्षक की सड़क हादसे में मौत, शिक्षकों में मातम | Primary school teacher die in road accident in Etawah | Patrika News
इटावा

इटावा में प्राथमिक शिक्षक की सड़क हादसे में मौत, शिक्षकों में मातम

बीहड़ के एक परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षक की बाईक विद्युत लाईन में फंसकर सड़क पर गिर गयी, जिसमें शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया।

इटावाSep 18, 2018 / 10:53 pm

Abhishek Gupta

Teacher death

Teacher death

इटावा. बीहड़ के एक परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षक की बाईक विद्युत लाईन में फंसकर सड़क पर गिर गयी, जिसमें शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों द्वारा आनन फानन में घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से क्षेत्र के शिक्षकों में मातम छाया हुआ है।
ये भी पढ़ें- मरीजों से भरा जिला अस्पताल, 71 बच्चों की गई जान, मचा कोहराम यूपी सरकार में मचा हड़कंप

उनका सर फट गया और वह बेहोश हो गये-

कानपुर नगर की तहसील बिल्हौर के गांव मूशहायपुर निवासी बहादुर सिंह कटियार विकास खण्ड़ चकरनगर के गांव गौहानी में विगत करीब दस वर्ष से शिक्षक पद पर तैनाथ थे, जिनको संकुल प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। उक्त संकुल प्रभारी मंगलवार सुबह करीब सवा दस बजे अपनी बाईक से विद्यालयों को चेक करने जा रहे थे। उसी समय चकरनगर थाना क्षेत्र के गांव गनियावर के समीप चकरनगर भरेह मार्ग पर पड़े विद्युत तारों में शिक्षक की बाईक फंस गयी और वह सड़क पर गिर पड़े। जिससे उनका सर फट गया और वह बेहोश हो गये। मौके पर मौजूद कुछ राहगीरों द्वारा उनको आनन फानन में नजदीकी सीएचसी राजपुर पहुंचाया गया, जहां से डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें- UP Cabinet मीटिंग- 2019 को लेकर योगी सरकार ने इन सबसे महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगाई मुहर, विपक्षी दलों में खलबली

घायल को जब क्षेत्रीय शिक्षक जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, तो वहां डाक्टरों ने संकुल प्रभारी को मृत घोषित कर दिया। उक्त सूचना पर पहुंची चकरनगर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिये भेज दिया। उक्त अकस्मिक सड़क हादसे का शिकार हुये शिक्षक की मौत से क्षेत्र के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गयी, शिक्षकों में मायूसी छा गयी है।

Home / Etawah / इटावा में प्राथमिक शिक्षक की सड़क हादसे में मौत, शिक्षकों में मातम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो