7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमानत पर छूट कर आए युवक का शव पेड़ से लटका मिला, फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया

Youth body found hanging from tree इटावा में जमानत छूट कर आए युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोर्ट में

less than 1 minute read
Google source verification

Youth body found hanging from tree इटावा में जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आये युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिवार की सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट को भी मौके पर बुलाया गया। घटना इकदिल थाना क्षेत्र का है।

इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र की घटना

उत्तर प्रदेश के इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला प्रेमी निवासी विनय यादव पुत्र मुन्ना लाल यादव का शव आज पेड़ से लटका मिला। घटना की जानकारी जंगल में आज की तरह फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ हो गई। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।परिजनों के अनुसार मृतक विनय यादव ने लव मैरिज की थी।‌ जिसकी पत्नी छोड़कर में छोड़ कर गई।

आरोपी पर मोटरसाइकिल चोरी

जिस पर मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। करीब 20 दिन पहले हुआ जेल से छुटकारा आया था बाहर आने के बाद हुआ डरा सहमा रहता था। इकदिल थाना पुलिस में बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का मुख्य कारण पता चलेगा। घटना की जांच की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

इटावा कार्यालय

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग