30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पेन: हफ्ते के अंत में बचाए गए करीब 700 प्रवासी, इनमें सैकड़ों बच्चे और नवजात शामिल

इस बारे में सरकारी प्रवक्ता की ओर से जानकारी मिली है।

2 min read
Google source verification
around 700 migrants rescued near spain port says govt official

स्पेन: हफ्ते के अंत में बचाए गए करीब 700 प्रवासी, इनमें सैंकड़ों बच्चे और नवजात शामिल

मैड्रिड। स्पेन में सैकंड़ों प्रवासियों को मानव तस्करों के चंगुल से बचाया गया है। जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते के अंत तक तट के पास से करीब 675 प्रवासियों को सही सलामत बचाया गया। इनमें बच्चों और नवजात शिशुओं शामिल हैं। इस बारे में सरकारी प्रवक्ता की ओर से जानकारी मिली है।

सात बच्चे और कई नवजात समेत 405 अफ्रीकी प्रवासी जहाज पर मौजूद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तस्करों के जहाज में सात बच्चे और कई नवजात समेत 405 अफ्रीकी प्रवासी मौजूद थे, जिनका रेस्क्यू किया गया है। बताया जा रहा है कि ये जहाज समुद्री यात्रा के लिए उपयुक्त नहीं थे। बचावकर्मियों को भी न तो गंभीर चिकित्सा वाले या जहाज से खोए किसी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

साल की शुरुआत से अबतक करीब 40,000 से ज्यादा शरणार्थी पहुंचे स्पेन

आपको बता दें कि हाल में स्पेन आने वाले शरणार्थियों की तादाद काफी बढ़ गई है। इस साल की शुरुआत से अबतक करीब 40,000 से ज्यादा शरणार्थी स्पेन आए हैं। इसके पीछे एक बड़ी वजह ये भी मानी जा रही है कि इटली और यूरोप के अन्य कई देशों में शरणार्थियों को लेकर सख्ती बढ़ी है, ऐसे में स्पेन ही प्रवासियों के लिए विकल्प बनता जा रहा है। हालांकि इटली के दक्षिणपंथी गृह मंत्री मैटेओ सलविनी के सख्ती के इस देश के अपनी सीमाओं को बड़े पैमाने पर बंद कर रखा है। ऐसे में यूरोप में छिप कर दाखिल होने के लिए स्पेन सबसे बड़ा बंदरगाह भी बनता जा रहा गया।

मोरक्को के दो छोटे रास्तों का भी शरणार्छी कर रहे हैं इस्तेमाल

इस संबंध में इंटरनैशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेंट ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसके अनुसार स्पेन में आने वाले प्रवासी मुख्य रूप से समुद्री रास्ते से ही आते हैं। इसके अलावा मोरक्को के दो छोटे रास्ते भी कुछ शरणार्थियों को स्पेन लाने में मदद कर रहे हैं ।

Story Loader