13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रिया सरकार का बड़ा फैसला, सात मस्जिदों पर लगाएंगे ताला, इमाम भी होंगे निलंबित

इन मस्जिदों पर विदेश से आर्थिक मदद लेने की आशंका है, इसलिए ऑस्ट्रिया ने इन मस्जिदों को बंद कर दिया।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Singh

Jun 09, 2018

austria govt to ban 7 mosque Accusing them of international funding

ऑस्ट्रिया सरकार का बड़ा फैसला, सात मस्जिदों पर लगाएंगे ताला, इमाम भी होंगे निलंबित

वियना। ऑस्ट्रिया मेें सात मस्जिदों को बंद करने का ऐलान किया गया है। ये ऐलान वहां के चांसलर सेबास्टियन कुर्ज ने किया। दरअसल इन मस्जिदों पर विदेश से आर्थिक मदद लेने की आशंका है, इसलिए ऑस्ट्रिया ने इन मस्जिदों को बंद कर दिया। साथ ही इनके इमामों को निलंबित करने का फैसला किया है।

मस्जिदों का तुर्की से संबंध

इस मामले में ऑस्ट्रिया के चांसलर का कहना है कि ये फंडिंग मस्जिदों के राजनीतिक इस्तेमाल के खिलाफ की जा रही है। बता दें कि इससे पहले अप्रैल में यहां की कुछ मस्जिदों पर तुर्की राष्ट्रवादियों से संबंध होने के आरोप लगे थे। उस वक्त इन दावों को पुख्ता करने के लिए कई तस्वीरें भी सामने आई थीं। इन तस्वीरों में बच्चे तुर्की सेना की वर्दी पहनकर गैलीपोली में हुई प्रथम विश्व युद्ध की लड़ाई का नाटक दोहराते नजर आ रहे थे। यही नहीं उस नाटक में जब बच्चों के मृत होने का भाग आने पर उन्हें तुर्की के राष्ट्रीय झंडे से लपेटा जा रहा था।

तुर्की के राष्ट्रपति दफ्तर ने बयान जारी कर की निंदा

मस्जिद में हुए नाटक को विएना-फैवरिटन में मौजूद तुर्की का राष्ट्रवादी समूह ग्रे वूल्फ्स ग्रुप चला रहा था। वहीं दूसरी ओर तुर्की ने ऑस्ट्रिया के इस कदम की आलोचना की है। तुर्की के राष्ट्रपति दफ्तर से इस संबंध में एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि, 'ये हरकत इस्लाम में डर पैदा करने वाली, नस्लीय हिंसा और भेदभाव से भरी है।

ट्विटर पर भी आलोचना

इसके अलावा तुर्की के राष्ट्रपति रिचप तैय्यप अर्दोआन इब्राहीम कालिम ने ट्विटर पर भी इस कदम की निंदा करते हुए एक पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा , 'ओछी राजनीचति के लिए मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है।'

देश के बाकी इमामों की जांच जारी

इन सात मस्जिदों के अलावा ऑस्ट्रिया सरकार देश के बाकी इमामों की जांच करवा रही है। वहां की सरकार ने जानकारी दी कि फिलहाल देश के 260 में से 60 इमामों की जांच चल रही है। जांच के आधार पर सरकार ने दावा किया कि अबतक जिन इमामों से पूछताछ की जा चुकी है उनमें से 40 इमामों का मुस्लिम समूह एआईटीबी से संबंध है। बता दें कि ये समूह तुर्की सरकार के करीबी माने जाते है। ऑस्ट्रिया के चांसलर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'हमारे देश में इस्लाम के राजनीतिक इस्तेमाल और कट्टरपंथी प्रवृत्तियों की कोई जगह नहीं है'।