
ब्रिटिश मंत्री का दावा- यूरोप में हवाई हमले की योजना बना रहा है अल कायदा
लंदनः ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री बेन वालेस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि 'फिर से उभर रहा' आतंकी संगठन अल कायदा यात्री विमानों और हवाई अड्डों पर हमले की ताक में है। उनकी यह चेतावनी देश के गेटविक हवाई अड्डे के पास कई ड्रोन देखे जाने से उत्पन्न अव्यवस्था के बाद आई है। ड्रोन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की चिंता पैदा हुई और कई उड़ान रद्द करनी पड़ी थी। एक ब्रिटिश अखबार को दिए एक साक्षात्कार में वालेस ने कहा कि 11 सितंबर 2001 में अमरीका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हवाई हमले करवाने वाला गुट अल कायदा अब भी हवाई हमले की ताक में है और विमानों को मार गिरान की प्रौद्योगिकी बना रहा है।
बेन वालेस ने कहा, "हवाई हमले का वास्तविक खतरा बना हुआ है। अल कायदा ने फिर से खुद को संगठित किया है। वह यूरोप में अधिक साजिश रच रहा है और नए तरीकों से भी अब वाकिफ है।" वालेस ने कहा कि अल कायदा का खतरा कभी कम नहीं हुआ। उन्होंने कहा, "अलकायदा शांति से कोने में बैठकर 21वीं सदी के अनुसार योजना बनाने की कोशिश करता रहा जबकि आईएस नया आतंकी गुट बनकर उभरा।"
पिछले कुछ साल में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की ताकत बढ़ने से अल कायदा का प्रभाव क्षीण हो गया। खासतौर से अल कायदा के सबसे प्रमुख नेता ओसामा बिन लादेन की हत्या के बाद ऐसा देखा गया है। लादेन को 2011 में अमरीका ने पाकिस्तान के एबोटाबाद में मार गिराया था।
Published on:
24 Dec 2018 09:50 pm

बड़ी खबरें
View Allयूरोप
विदेश
ट्रेंडिंग
