
Truck attacker kills 60
पेरिस। फ्रांस के नीस शहर में गुरुवार रात हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी शनिवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली। हमले में 84 लोगों की मौत हो चुकी है और हमलावर से संबद्ध पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
स्थानीय टेलीविजन की एक रिपोर्ट में आईएस से संबद्ध समाचार एजेंसी अमाक द्वारा प्रसारित एक वक्तव्य के हवाले से कहा गया है कि उनके एक 'लड़ाके' ने गुरुवार की रात बास्तील दिवस का जश्न मना रहे हजारों लोगों की भीड़ के बीच ट्रक चलाते हुए पहुंचा और सैकड़ों लोगों को रौंदता चला गया। बाद में पुलिस ने उसे मार गिराया।
आतंकवादी संगठन ने अपने बयान में कहा, "यह हमला आईएस के खिलाफ लड़ाई में शामिल गठबंधन के लोगों को निशाना बनाने के आईएस के आह्वान पर किया गया था।"
हमले में 200 से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें से एक तिहाई लोगों की हालत गंभीर है। अभियोजन पक्ष ने बताया कि हमलावर की पहचान लाहौएज बौहलेल के रूप में की गई है और पुलिस रिकॉर्ड में वह अपराधी के रूप में दर्ज है, हालांकि खुफिया एजेंसियों को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उसे मुस्लिम कट्टरपंथी के रूप में नहीं जाना जाता था।
फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स ने हालांकि कहा है कि हमलावर इस्लामी चरमपंथी था, वहीं पेरिस के प्रॉसिक्यूटर फ्रांस्वा मोलिंस ने कहा कि यह हमला जिहादी आतंकवादी हमले जैसा ही था।
इस बीच फ्रांसीसी अधिकारियों ने बताया कि हमलावर से संबद्ध पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें उससे अलग रह रही उसकी पत्नी भी शामिल है। स्थानीय समाचार पत्र ला मोंडे की रिपोर्ट में कहा गया है कि दो लोगों को शुक्रवार को तथा तीन लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद नीस पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने इसे 'बिना संदेह आतंकवादी हमला' करार दिया और फ्रांस में आपातकाल तीन महीनों के लिए बढ़ा दी। एक अन्तरराष्ट्रीय समाचार चैनल के अनुसार, हमले में मृत 84 लोगों में 10 बच्चे शामिल थे। घायल अन्य 202 लोगों में 52 की हालत गंभीर है। मृतकों में नीस के स्थानीय निवासियों के साथ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
मृत विदेशी नागरिकों में अल्जीरिया के तीन, जर्मनी की एक अध्यापिका और दो स्कूली बच्चे, ट्यूनीशिया के तीन नागरिक, स्विट्जरलैंड के दो, अमेरिका के दो, यूक्रेन का एक, आर्मीनिया का एक और रूस का एक नागरिक शामिल है। बीएफएमटीवी के मुताबिक अभी भी 16 मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। हमले के समय 30,000 के करीब लोग बासटील दिवस का जश्न मना रहे थे।
Published on:
17 Jul 2016 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
