
Paris Shooting
फ्रांस (France) में आज शुक्रवार, 23 दिसंबर को शूटिंग का एक मामला सामने आया है। फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) के सेंट्रल पार्ट में शूटिंग की यह घटना हुई। दोपहर के समय सेंट्रल पेरिस के 10th Arrondissement इलाके में दहशत फैलाने वाली इस घटना को एक शख्स ने अंजाम दिया और अचानक ही अपनी गन निकालकर शूटिंग शुरू कर दी। रिपोर्ट के अनुसार यह घटना शहर के एक कुर्दिश कल्चर सेंटर के पास हुई।
2 लोगों की मौत और 4 घायल
सेंट्रल पेरिस में शूटिंग की इस घटना से 2 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें- Twitter ने लॉन्च किया नया फीचर, Elon Musk ने कहा - अब ट्वीट्स पर देख सकेंगे View Count
डिप्टी मेयर ने किया पीड़ितों के लिए दुःख व्यक्त
शहर के डिप्टी मेयर एमैनुएल ग्रेगोइर (Emmanuel Grégoire) ने इस घटना के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए इस घटना के बारे में जानकारी दी और तेज़ एक्शन के लिए पुलिस का शुक्रिया भी किया। उन्होंने बताया कि वह शहर की मेयर एलेक्जेंड्रा कोर्डबार्ड (Alexandra Cordebard) के साथ पुलिस और पब्लिक प्रोसिक्यूटर से इस घटना के बारे में चर्चा करेंगे। साथ ही उन्होंने पीड़ितों के साथ उन लोगों के लिए भी दुःख व्यक्त किया जिन्हें यह दुःखद घटना देखनी पड़ी।
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
लोकल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी की उम्र 60 साल से ज़्यादा है। हालांकि अभी तक आरोपी के शूटिंग की इस वारदात को अंजाम देने के पीछे के मकसद का पता नहीं लगाया जा सका है।
पुलिस ने की पब्लिक से शूटिंग वाले इलाके में न जाने की अपील
शूटिंग की इस घटना के बाद लोकल पुलिस ने घटना के इलाके के पास ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने पब्लिक से भी अपील की है कि वो इस इलाके से अभी दूरी बनाए रखें।
Published on:
23 Dec 2022 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allयूरोप
विदेश
ट्रेंडिंग
