2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘एक्टिविटी और एजुकेशन ऐसी हो, जहां कैल्कुलेशन पर फोकस किया जाए’

यूसीमास के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्नेहल कारिया ने शेयर की सक्सेस की कहानी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Aug 27, 2016

15th Indian ucmas Abacus and Mental Arithametik co

15th Indian ucmas Abacus and Mental Arithametik competition

जयपुर। कई रिचर्स में पता चला है कि 4 से 13 साल की उम्र में ब्रेन का डवलपमेंट ज्यादा होता है। इस दौरान ब्रेन का जितना उपयोग किया ये उतना ही शार्प बन जाता है। बच्चों की एक्टिविटी और एजुकेशन ऐसी होनी चाहिए कि उससे बच्चे मल्टी टास्किंग, टाइम मैनेजमेंट और कैल्कुलेशन में एक्सपर्ट हों और इस पर फोकस करें। इसे ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सल कॉन्सेप्ट मेंटल अरिथमेटिक सिस्टम (यूसीमास) देश के कई राज्यों में काम कर रहा है। यह कहना है यूसीमास के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्नेहल कारिया का।

स्नेहल ने बताया कि देशभर में ढाई लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स उनके इंस्टीट्यूट से जुड़े हुए हैं। अबेकस एण्ड मेंटल अरिथमेटिक एक्टिविटी से बच्चों का स्किल डवलपमेंट और कॉन्संट्रेशन पॉवर बढ़ती है। यूसीमास की ओर से पिछले 14 सालों से नेशनल कॉम्पीटिशन करवाए जा रहे हैं।
बेटल ऑफ द बेस्ट
कारिया ने बताया कि छह हजार स्टूडेंट्स में से एक बेटल ऑफ द बेस्ट होगा। उसे सरप्राइज गिफ्ट दिया जाएगा। वहीं 30 कैटेगिरी में अलग-अलग विनर्स होंगे। रविवार को प्राइज सेरेमनी होगी। उन्होंने बताया कि लास्ट टू ईयर से राजस्थान के स्टूडेंट्स ही चैम्पियन रहे हैं। आदित्य सिंह और उससे पहले जनित मल्हौत्रा विनर थे। कॉम्पीटिशन में दो हजार के करीब पार्टिसिपेट्स राजस्थान के हैं।

ये भी पढ़ें

image