जयपुर। कई रिचर्स में पता चला है कि 4 से 13 साल की उम्र में ब्रेन का डवलपमेंट ज्यादा होता है। इस दौरान ब्रेन का जितना उपयोग किया ये उतना ही शार्प बन जाता है। बच्चों की एक्टिविटी और एजुकेशन ऐसी होनी चाहिए कि उससे बच्चे मल्टी टास्किंग, टाइम मैनेजमेंट और कैल्कुलेशन में एक्सपर्ट हों और इस पर फोकस करें। इसे ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सल कॉन्सेप्ट मेंटल अरिथमेटिक सिस्टम (यूसीमास) देश के कई राज्यों में काम कर रहा है। यह कहना है यूसीमास के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्नेहल कारिया का।