
University Grants Commission यूजीसी के तहत छात्राओं को पढ़ाई करने के लिए हर माह 3000 रुपए Scholarship के रूप में मिलते हैं, ये राशि सालभर में 36 हजार से अधिक होती है, अगर आप भी इस योजना के तहत पात्र हैं, तो जल्दी apply करें, ताकि आपको भी हर माह स्कॉलरशिप मिलने लगे।
दरअसल छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो, इसलिए सरकार द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप स्कीम फॉर सिंगल गर्ल चाईल्ड (Post Graduate Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child) शुरू की गई है। जिसके तहत पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने वाली छात्राओं को 3000 रुपए महीना स्कॉलरशिप दी जाती है। इस योजना के तहत छात्राओं को पूरे 2 साल तक 3000 रुपए महीना मिलता है, इस राशि को वे पढ़ाई व स्वयं के लिए खर्च कर सकती हैं। आईये जानते हैं इस स्कॉलरशिप के लिए कौन छात्राएं पात्र है।
यूजीसी के तहत वही छात्राएं स्कॉलरशिप के लिए पात्र है, जो अपने माता-पिता की एकलौती संतान हैं। यानी किसी परिवार में एक ही लडक़ी है, तो उसे योजना का लाभ मिलेगा, लेकिन एक लड़का और एक लड़की है तो योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की वही छात्रा अप्लाई कर सकती है, जिसने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षण संस्थान में पीजी करने के लिए एडमिशन लिया है। इस योजना के तहत छात्रा की उम्र भी 30 साल से अधिक नहीं होना चाहिए। यह बात भी ध्यान रखें कि अगर वह छात्रा किसी अन्य योजना के तहत स्कॉलरशिप ले रही है, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
इन सब्जेक्ट में प्रवेश लेने पर मिलेगी स्कॉलरशिप
-छात्राओं को इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए किसी नामी विश्वविद्यालय या स्नाताकोत्तर कॉलेज में नियमित या पूर्णकालिक पाठ्यक्रम के पहले वर्ष में प्रवेश लेना जरूरी है।
-पहले साल की एग्जाम में असफल हुई छात्राओं को स्कॉलरशिप का लाभ नहीं मिलेगा।
-पढ़ाई के दौरान पाठ्यक्रम में परिवर्तन भी नहीं किया जा सकेगा।
-पहले साल पास होने के बाद दूसरे साल आवेदन की जरूरत नहीं होगी।
-आवेदन केवल परिवार की इकलौती लड़की कर सकती है, अगर उसके भाई नहीं है और वे जुड़वा बहनें हैं तो भी अप्लाई कर सकती हैं।
-सभी कैटेगिरी की छात्राएं इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकती हैं।
ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
-स्कॉलरशिप के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर https://scholarships.gov.in/ ऑनलाइन अप्लाई करें।
-इसके लिए साल में एक बार ही आवेदन स्वीकार किए जाते हैं। जिसकी सूचना भी वेबसाइट पर रहती है।
-इस योजना के तहत पहले 3000 आवेदनों पर विचार किया जाता है।
-अधूरी जानकारी या किसी प्रकार की कमी होने पर आवेदन को कैंसिल कर दिया जाता है।
-आप भी अप्लाई करें तो ध्यान से करें और पूरी जानकारी भरें, ताकि आप इस योजना की पात्र है तो आपको इसका लाभ भी मिल सकें।
-अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट या कॉलेज में भी सम्पर्क कर सकती हैं।
Published on:
15 Jun 2023 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allएग्जाम टिप्स एंड ट्रिक्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
