29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोटोग्राफी के शौक़ीन है, तो कैमरे से इस प्रकार बनायें अपना कॅरियर

यदि आप भी ऎसा ही कोई क्रिएटिव कॅरियर तलाश रहे हैं तो प्रोफेशनल फोटोग्राफी के बारे में बिना किसी हिचक के गंभीरता से विचार कर सकते हैं। इसमें भविष्य उज्ज्वल है।

2 min read
Google source verification
jaipur

career in photography

किसी की वेडिंग में दुल्हन की मुस्कुराहटों और जंगलों में हवा के कारण पत्तों में होती सरसराहटों को तस्वीरों में कैद करने वाले प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स का कॅरियर बेहद दिलचस्प किस्म का होता है। यदि आप भी ऎसा ही कोई क्रिएटिव कॅरियर तलाश रहे हैं तो प्रोफेशनल फोटोग्राफी के बारे में बिना किसी हिचक के गंभीरता से विचार कर सकते हैं। इसमें भविष्य उज्ज्वल है।

प्रशिक्षण के संस्थान
वैसे तो अलग-अलग शहरों में छोटे-बड़े संस्थानों में फोटोग्राफी के गुर सिखाए जाते हैं, लेकिन देश के शीर्ष संस्थानों में मासकॉम या जर्नलिज्म कोर्सेज के तहत फोटोग्राफी की खास क्लासेज ली जाती हैं। एफटीआईआई में वीडियो एडिटिंग का कोर्स कराया जाता है। आईआईएमसी के जर्नलिज्म से जुड़े कोर्सेज में फोटोग्राफी के लेसन दिए जाते हैं। एमिटी यूनिवर्सिटी में भी फोटोग्राफी से जुड़े कोर्सेज कराए जाते हैं।

क्या है योग्यता
प्रोफेशनल फोटोग्राफी में कॅरियर बनाने के लिए कोई अनिवार्य योग्यता तय नहीं है। हालांकि कई संस्थानों में सर्टिफिकेट कोर्सेज में प्रवेश देने से पहले 10वीं या 12वीं पास होने की अनिवार्यता रखी जाती है। बतौर शौक फोटोग्राफी करने वाले बहुत से युवाओं को पढ़ाई के साथ या बाद में इसे फुल टाइम अपनाते हुए देखा जाता है। तब तक वे यह हुनर सीख चुके होते हैं।

कहां हैं विकल्प
प्रोफेशनल फोटोग्राफी के तहत आप धीरे-धीरे यह तय करते हैं कि आपकी पसंद का क्षेत्र क्या है? यह वेडिंग फोटोग्राफी भी हो सकती है और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी भी। आप चाहें तो अखबारों के लिए काम करने वाले फोटो जर्नलिस्ट भी बन सकते हैं। शुरूआत में आप किसी स्थापित फोटोग्राफर के संरक्षण मे भी काम सीखना व करना शुरू कर सकते हैं। शुरूआत में आपको कम पैसे पर भी काम करना पड़ सकता है, लेकिन एक अलग ही कहानी बयां करती तस्वीरें फोटोग्राफर्स की सैलेरी का ग्राफ लगातार बढ़ाती जाती हैं।

फोटो जर्नलिस्ट
अक्सर फोटो जर्नलिज्म के पाठ में यह बात स्टूडेंट्स को जरूर पढ़ाई जाती है कि आपके द्वारा खींची गई कोई एक तस्वीर अपने आप में कई बातें कह जाती है और यह शब्दों की खपत बचाती है। विभिन्न इवेंट्स, समस्याओं, चर्चित हस्तियों की अदाओं आदि को कैमरे के जरिए दर्शकों और पाठकों के सामने लाने का काम ये प्रोफेशनली ट्रेंड फोटो जर्नलिस्ट ही करते हैं। इन्हें मीडिया हाउस रखते हैं।