9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exam Tips: क्या आप भी पाना चाहते हैं रेलवे की नौकरी? इन टिप्स की मदद से करें तैयारी 

Exam Tips And Tricks: इन दिनों रेलवे ने कई पदों पर अलग-अलग राज्य में भर्ती निकाली है। अगर आप भी रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं तो सही तरीके से तैयारी करनी होगी। 

2 min read
Google source verification
Exam Tips For Railway

Exam Tips And Tricks: रेलवे में नौकरी पाने का सपना कई युवा देखते हैं। रेलवे की नौकरी न केवल स्थिरता प्रदान करती है बल्कि अच्छी सैलरी और अन्य भत्ते भी मिलते हैं। इन दिनों रेलवे ने कई पदों पर अलग-अलग राज्य मेंभर्ती निकाली है। अगर आप भी रेलवे में नौकरी (Railway Jobs) पाना चाहते हैं तो सही तरीके से तैयारी करनी होगी। 

परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझें (Exam Tips)

किसी परीक्षा की तैयारी करने के लिए पैटर्न और सिलेबस को देखना बहुत जरूरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप D, ALP, NTPC, और अन्य परीक्षाओं के लिए अलग-अलग सिलेबस होता है, जिसमें सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग और सामान्य विज्ञान जैसे विषय होते हैं। 

यह भी पढ़ें- 10वीं पास के लिए NABARD ने निकाली भर्ती, नोट कर लें ये जानकारी

टाइम टेबल बनाएं

एक बार पैटर्न और सिलेबस समझ जाएं तो फिर एक टाइम टेबल बना लें। हर विषय को पर्याप्त समय दें और नियमित रूप से सभी विषयों का अभ्यास करें। कठिन टॉपिक्स को ज्यादा समय दें और आसान टॉपिक्स को भी नियमित रूप से रिवाइज करते रहें। 

मॉक टेस्ट दें और ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल करें 

पिछले साल के प्रश्नपत्र को हल करें और मॉक टेस्ट दें। इससे आपको तैयारी में मदद मिलेगी। मॉक टेस्ट से आप अपनी कमजोरियों को पहचान सकते हैं और उन्हें सुधार सकते हैं। यह आपके टाइम मैनेजमेंट को भी बेहतर करता है। 

यह भी पढ़ें- RPSC परीक्षा में ये गलती पड़ेगा महंगा, अब बिना योग्यता वाले कैंडिडेट्स पर लिया जाएगा एक्शन

स्वास्थ्य और फिटनेस पर ध्यान दें 

रेलवे (Railway Jobs) की कई भर्ती के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना होता है। ऐसे में अपनी फिटनेस का ध्यान रखना जरूरी है। इसके लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज करें। 

टैक्निकल तैयारी करें (Exam Tips)

अगर आप लोको पायलट या टेक्निकल कैटेगरी के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो टेक्निकल विषयों की भी तैयारी करनी होगी। इसके लिए आपको संबंधित ट्रेड के विषयों की अच्छी समझ होनी चाहिए। टैक्निकल परीक्षा में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, और सिविल इंजीनियरिंग से जुड़े प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

शिक्षा और नौकरी से जुड़ी ऐसी खबरों के लिए आप पत्रिका के एजुकेशन सेक्शन की खबरों के साथ जुड़े रहिए।