
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने ग्रुप सी ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। जारी नोटिस के मुताबिक, कुल 108 पदों के लिए ये भर्ती निकाली गई है। अभी इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। हालांकि, अंतिम तारीख की घोषणा कर दी गई है।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 2 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक के बीच में आवेदन कर सकते हैं। NABARD ने उन सभी युवाओं को बेहतरीन मौका दिया है, जो 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाना चाहते हैं। 10वीं पास कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट दी गई है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता हैwww.nabard.org
नाबार्ड की इस भर्ती के लिए विभिन्न कैटेगरी से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क अलग अलग है। सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 50 रुपये शुल्क के रूप में अदा करने होंगे।
Published on:
27 Sept 2024 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
