scriptखुद से करें सवाल, क्या आप अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं ? | Make yourself the question, what are your responsibility? | Patrika News
एग्‍जाम टिप्‍स एंड ट्रिक्स

खुद से करें सवाल, क्या आप अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं ?

भावनाओं को दबाने के बजाय उन्हें सही शब्दों और कार्यों के माध्यम से अभिव्यक्त करना सीखें

Jan 26, 2016 / 11:16 pm

विकास गुप्ता

what are your responsibility

what are your responsibility

जयपुर। जो व्यक्ति दी गई जिम्मेदारी निभाना जानता है, उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। जानते हैं जिम्मेदार व्यक्ति के लक्षण-

इमोशन्स को करें कंट्रोल
अगर आप इमोशन्स पर कंट्रोल करना नहीं जानते हैं तो प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ में जिम्मेदार व्यक्ति नहीं बन सकते। भावनाओं को दबाने के बजाय उन्हें सही शब्दों और कार्यों के माध्यम से अभिव्यक्त करना सीखें। किसी व्यक्ति पर गुस्सा आ रहा है तो उस पर टूट पडऩे के बजाय संयम से काम लेना सही रहता है। 

परिवार के साथ समय गुजारें
जिम्मेदार व्यक्ति अपने परिवार के साथ समय गुजारना नहीं भूलता है। वह रिश्तेदारों से नियमित रूप से मिलता-जुलता है। अगर मिलना संभव नहीं होता, तो वह कॉल करके हाल-चाल पूछता है। उसके सामाजिक व्यवहार से ही उसकी जिम्मेदारी के बारे में पता लगता है। 

कमियों को दूर करें
जिम्मेदार व्यक्ति अपनी आदतों पर गौर करता है और अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश करता है। वह अपने व्यवहार के बारे में दोस्तों और परिजनों के कमेंट्स को ध्यान से सुनता है और खुद में जरूरी बदलाव करता है। अपनी कमियों को दूर करना अच्छी आदत है। इससे जिम्मेदारी का अहसास होता है।

वापस लौटाएं
कई बार आपने लोगों से आपका पक्ष लेने के लिए कहा होगा। जिम्मेदार व्यक्ति वापस लौटाने में यकीन रखता है और दूसरों की मदद करता है। जरूरी नहीं है कि हमेशा पैसे से मदद की जाए, आप समय देकर या स्किल्स सिखाकर भी मदद कर सकते हैं।

निष्कपट बनें
आपको सच्चा इंसान बनाना चाहिए। आपकी बातों और कार्यों में अंतर नहीं होना चाहिए। गलती होने पर अपनी जिम्मेदारी लेना सीखें। अपने निर्णयों से जुड़े परिणामों के लिए सदैव तैयार रहें। गलतियों के लिए किसी अन्य को दोषी ठहराने की कोशिश न करें।

सही व्यवहार करें
जिम्मेदार व्यक्ति अपने शब्दों और कार्यों से दूसरों को प्रभावित करता है। उसके चलने, बात करने के अंदाज से पता लग जाता है कि वह जिम्मेदार व्यक्ति है। वह अपने अच्छे गुणों के बारे में सबको बताता है। वह लोगों से उसी तरह से व्यवहार करता है, जैसा व्यवहार वह खुद अपने लिए चाहता है। इस तरह वह कभी परेशान नहीं होता।

खुद पर करें विश्वास
वह काम करें, जो आपको लगता है कि सही है। लोगों की सोच को अपनाने के बजाय अपनी स्वतंत्र सोच बनाएं। खुद पर विश्वास करें। अपनी तुलना दूसरों के साथ न करें। खुद पर विश्वास करने से ही मंजिल मिल सकता है। जिम्मेदार व्यक्ति जानता है कि उसको हर समस्या का समाधान खुद ही खोजना है।

लक्ष्य प्राप्त करें
जिम्मेदार व्यक्ति पहले अपना लक्ष्य तय करता है और फिर उसे प्राप्त करने का एक ठोस प्लान बनाता है। वह अपने प्लान के अनुरूप काम करता है और मुश्किलों को दूर करने में जी-जान लगा देता है। वह अपने रोज के लक्ष्यों को पूरा करते हुए जीवन में बड़ा लक्ष्य हासिल करता है। वह हमेशा संतुष्ट रहता है।

Home / Education News / Exam Tips & Tricks / खुद से करें सवाल, क्या आप अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं ?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो